सही ढ़ंग से यातायात नियमों का पालन करने वालों को भेंट किये फूल ,वहीं नियम तोड़ने वालों का किया चालान

अलीगढ़ 20 अप्रैल 2022 (सू0वि0) प्रदेश सरकार द्वारा कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जनमानस को जागरूक किये जाने के दृष्टिगत आयोजित चतुर्थ सड़क सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत तृतीय दिवस बुधवार को अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं कमलेश कुमार, यातायात निरीक्षक द्वारा संयुक्त रूप से हेलमेट, सीटबेल्ट, मोबाइल फोन का प्रयोग, गलत दिशा में वाहन चलाने एवं ड्रंकेन-ड्राइविंग के प्रति सद्भावनापूर्ण चैकिंग करते हुए नियम विरूद्ध संचालित पाये जाने पर चालान की कार्यवाही भी की गयी।

एक अभिनव प्रयोग के तहत कुलदीप लवानियाँ फाउण्डेशन, रोड सेफ्टी ब्राण्ड अम्बेसडर कुलदीप लवानियाँ, अंकित जादौन, वैभव राजपूत, विकास चौधरी एवं मयंक भारती आदि को सम्मलित करते हुये क्वार्सी चौराहे पर पदयात्रियों को सड़क पार करने के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। जो लोग सड़क पेडेस्ट्रेरियन नियम का पालन कर रहे थे, उनको पुष्प देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अभियान में परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग की टीम सम्मिलित रही। टीम द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त रूप से एम्बुलेन्सों का भी निरीक्षण किया गया।

चेकिंग के दौरान मार्ग पर बिना हेलमेट, सीटबेल्ट लगाये संचालित वाहन चालका एवं वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले चालकों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन किये जाने के लिये जागरूक किया गया।

साथ ही मार्ग चेकिंग के दौरान कोविड-19 से बचाव व सड़क सुरक्षा सम्बन्धी वीडियो क्लिप मोबाइल के माध्यम से दिखाकर जागरूक किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *