3 मई को भगवान परशुराम जी का अवतरण दिवस, धूमधाम से मनाया जाएगा


सर्व ब्राह्मण महासभा (पंजीकृत) राष्ट्रीय स्तर, नई दिल्ली के उत्तर प्रदेश के प्रदेश महासचिव अरविन्द पंडित ने प्रेस को जारी बयान के माध्यम से संबोधित करते हुए बताया के 3 मई को भगवान परशुराम जी के” अवतरण दिवस के उपलक्ष में सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में संपूर्ण भारत में राष्ट्र से लेकर सभी प्रदेशों के अंतर्गत जिला,नगर व ब्लॉक स्तर की इकाइयों के द्वारा जन्मोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाएगा |

जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के आयोजन इकाइयों की सुविधा अनुसार आयोजित किए जाएंगे जिनमें पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण अभियान, रक्तदान शिविर, हवन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, शीतल जल की प्याऊ, शरबत वितरण, अन्न प्रसादी वितरण आदि कार्यक्रम प्रमुख रहेंगे चूंकि भगवान परशुराम जी का अवतरण संपूर्ण लोक कल्याण हेतु हुआ साथ ही साथ ब्राह्मण समाज ने सदैव से प्रत्येक जाति,वर्ग,समुदाय के हित को ध्यान में रखते हुए स्वयं को आगे रखकर राष्ट्र के लिए हमेशा से सर्वोच्च बलिदान देने में आगे रखा है|

इसीलिए आज भी ब्राह्मण समाज भगवान परशुराम जी के अवतरण दिवस को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाने जा रहा है अतः राष्ट्रीय नेतृत्व के द्वारा जारी दिशा निर्देशन व कार्यक्रम के अनुरूप सभी जगह कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *