अलीगढ़ में अभियान चलाकर, धार्मिक स्थलों से 182 लाउडस्पीकर उतारे गए

अलीगढ़ में अभियान चलाकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए। लाउडस्पीकर उतरवाने के साथ आवाज कम कराई गई। जिले में कुल 182 लाउडस्पीकर उतारे गए और 912 की आवाज धीमी कराई गई।शासन के निर्देश पर पुलिस प्रशानिक अधिकारियों ने आज पांचों तहसीलों में अभियान चलाया।

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम के साथ लाउडस्पीकर की आवाज मापी गई और इसके बाद उतारने की कार्रवाई की गई। कोल, अतरौली, गभाना, खैर व इगलास में संयुक्त रूप से कार्रवाई की गई। सभी तरह के धार्मिक स्थल इसमें शामिल हैं।

इसकी रिपोर्ट शासन को भी भेजी गई।तहसीलों के एसडीएम व संबंधित थाने के इंस्पेक्टर की मौजूदगी में जिलेभर में 182 लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई की गई। इसमें शहर में सबसे अधिक 122 लाउडस्पीकर शामिल हैं।

लाउडस्पीकर उतारने के साथ जिले में 912 लाउडस्पीकर की आवाज कम कराई गई, जिसमें शहरी क्षेत्र में 618 लाउडस्पीकर शामिल हैं। धार्मिक स्थलों से उनके परिसर तक केवल आवाज को रखा गया। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम ने अधिकारियों के साथ डेसीबल की जांच की।

जिस लाउडस्पीकर का डेसीबल 45 व 50 से अधिक था उनको उतारा गया। जिन लाउडस्पीकर की आवाज धीमी की गई है उनकी आवाज अब 40 डेसीबल से कम रखी गयी है |

अलीगढ़ एडीएम सिटी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि जिले में अभियान चलाकर लाउडस्पीकर हटवाए गए और उनकी आवाज कम कराई गई। देहात क्षेत्रों में एसडीएम व शहरी क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट और एसीएम को जिम्मेदारी दी गई थी। जिले में कुल 182 लाउडस्पीकर हटवाए गए और 912 की आवाज कम कराई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *