हरदुआगंज तापीय परियोजना की सबसे बड़ी यूनिट बंद, उत्पादन गिरा

पश्चिम उत्तरप्रदेश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन इकाई हरदुआगंज तापीय परियोजना की सबसे बड़ी 660 मेगावाट की यूनिट छह दिन से बंद है। इसके बायरल ट्यूब में लीकेज है, जिसे सही करने के लिए कार्यदायी कंपनी तोशीबा की टीम लगी हुई है।

बिजली उत्पादन गिर गया है। सबसे अधिक उत्पादन वाली यूनिट ऐसे समय बंद है, जब पूरे प्रदेश में बिजली का संकट बना हुआ है। परियोजना में चारों यूनिटों की उत्पादन क्षमता 1270 मेगावाट प्रतिदिन है, लेकिन उत्पादन अभी आधा भी नहीं हो रहाआज भी तीन यूनिटें चलीं।

इनसे 570 मेगावाट बिजली उत्पादन हो रहा है गर्मी के चलते इन तीनों यूनिटों से पूरी क्षमता से उत्पादन नहीं किया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार दोपहर में यूनिटों को कुछ कम लोड पर चलाया जाता है, जबकि रात के समय पूरी क्षमता से उत्पादन किया जाता है।

110 मेगावाट वाली यूनिट नंबर सात से 100, 250 मेगावाट वाली यूनिट नंबर आठ से 230 और 250 मेगावाट वाली यूनिट नंबर नौ से 240 मेगावाट उत्पादन हुआ।

660 मेगावाट की यूनिट नंबर 10 से उत्पादन नहीं हो रहा है। यह यूनिट 24 अप्रैल से बंद है। सबसे अधिक उत्पादन क्षमता वाली इस यूनिट का उद्घाटन चार जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *