अलीगढ़ में आगे से विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा : प्रभारी मंत्री


अलीगढ़ :  शनिवार को प्रभारी मंत्री और कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण, राज्यमंत्री रामकेश निषाद, राज्यमंत्री अनूप बाल्मीकि ने जिला पदाधिकारी और भाजपा संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर व्यवहारिक समस्याओं के बारे में जाना।

पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री से विकास कार्यों का आगे से औचक निरीक्षण करने के लिए कहा। प्रभारी मंत्री ने भाजपा के जिला पदाधिकारियों को बताया कि आगे से जिला अलीगढ़ में विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया जाएगा ताकि विकास कार्यों की वास्तविक स्थिति का पता लग सके।

साथ ही उन्होंने कहा कि संगठन के लोगों की कोई समस्या है तो उसे प्राथमिकता के साथ हल किया जाएगा। पदाधिकारियों ने स्मार्ट सिटी के अंतर्गत कराए जा रहे विकास कार्यों के कारण सड़कों की चौड़ाई कम हो रही है, जिस पर उन्होंने गौर करने को कहा है।

असीम अरुण ने कहा कि अधिकारियों को लोगों की समस्या का तुरंत समाधान करने को कहा गया है, जो अधिकारी लापरवाही बरतेंगे, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। रामकेश निषाद ने कहा कि विकास कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सलाह को भी ध्यान रखा जाएगा, स्मार्ट सिटी का मामले में भी गौर किया जाएगा।

संगठन के लोगों ने अलीगढ़ में एक नई चीनी मिल स्थापित करने के लिए लक्ष्मी नारायण चौधरी से कहा जिस पर लक्ष्मी नारायण चौधरी ने इस ओर ध्यान देने का आश्वासन दिया है।

प्रभारी मंत्री के साथ संगठन की बैठक में ऋषिपाल सिंह, जयवीर सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, संजीव राजा, रविंद्र पाल सिंह, राजकुमार सहयोगी, शिवनारायण शर्मा, डॉक्टर गोपाल माहेश्वरी, पंकज पवार, प्रवक्ता आशीष कुमार, पवन भीलवाड़ा, अवध प्रकाश बघेल, राकेश सिंह, हरेंद्र कालू, आशा सिंह, गजमोतिन, सत्यपाल सिंह, कल्याण सिंह, रामकुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *