अलीगढ:गंगा हमारे भाग्य की जीवन रेखा इस को स्वच्छ अविरल बनाना हमारा कर्तव्य – डीएम

 

गंगा हमारे भाग्य की जीवन रेखा इस को स्वच्छ अविरल बनाना हमारा कर्तव्य – डीएम
स्वच्छता के साथ पर्यावरण का रखेगे विशेष ध्यान- डीएफओ
“मिशन स्वच्छ अविरल गंगा” अभियान मे करे सहभागिता – ज्ञानेश

जनपद अलीगढ़ के एकमात्र गंगा घाट साकरा पर गंगा सप्तमी के अवसर पर मां गंगा की विशेष भव्य गंगा आरती का आयोजन जिला गंगा समिति द्वारा किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मां गंगा का पूजन किया तथा दुग्ध अभिषेक कर गंगा मां की आरती में प्रतिभाग किया इस दौरान छात्रा के आसपास के क्षेत्र तथा अलीगढ़ व कासगंज से श्रद्धालुओं ने मां गंगा की आरती में सहभागिता की गंगा के घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे उन्होंने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई और गंगा आरती में सहभागिता कार्य्क्रम के भव्य आयोजन नरवर के विद्वानों द्वारा मां गंगा की पूजा अर्चना कर तक काशी के बटुक ब्राह्मणों द्वारा मां गंगा की आरती की गई कार्यक्रम के पश्चात मुख्य अतिथि सेल्वा कुमारी जे ने मां गंगा की स्वच्छता एवं अविरलता के लिए उपस्थित जन समुदाय से अपील की उन्होंने कहा मां गंगा हम सबकी भाग्य की जीवन रेखा है इस को स्वच्छ और अविरल करना हम सबका दायित्व है हमको अपने दायित्व से मुकरना नहीं है साथ ही जिलाधिकारी ने “मिशन स्वच्छ अभियान गंगा द्वारा चलाए जा रहे “मिशन स्वच्छ अविरल गंगा” अभियान के संस्थापक अध्यक्ष ज्ञानेश शर्मा के नेतृत्व में चलाए जा रहे गंगा स्वच्छता अभियान को धार देने के लिए उपस्थित जन समुदाय से कार्यक्रम में सहभागिता करने की अपील की, कार्यक्रम में जिला गंगा समिति के सचिव एवं डीएफओ दिवाकर वशिष्ठ ने कहा इस प्रकार के कार्यक्रम से लोगों में जागरूकता आएगी श्रद्धा का भाव तो हमारे अंदर पहले से ही है परंतु स्वच्छता पर हम लोग ध्यान नहीं देते इसके लिए उन्होंने लोगों से स्वच्छता के साथ गंगा घाटों को साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील की जिला विकास अधिकारी भारत मिश्रा ने पूजन अर्चन कर के मां गंगा का आशीर्वाद प्राप्त किया डीपीआरओ धनंजय जयसवाल ने कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए पूरे मनोयोग से उपस्थित कर्मचारी एवं लोगों के साथ ग्राम पंचायत के स्तर के पूरा सहयोग करने के साथ ही लोगों से गंगा की स्वच्छता की अपील की, समिति के सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने कहा कि प्रत्येक रविवार को समिति द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में बड़ी संख्या में चावड़ा की ताकत अपने गंगा घाट को स्वच्छ एवं साफ बनाने में सहयोग करें साथ ही उन्होंने जनता से अपील की की शवदाह गृह जो कि ग्राम पंचायत सांकरा में बना हुआ है वही वह उसका उपयोग करें गंगा स्नान घाट पर शव दाह संस्कार ना करें जिस स्थान पर यह नियत किया गया है उसी स्थान पर करें, ज्ञानेश शर्मा ने मातृ दिवस के उपलक्ष में जिलाधिकारी महोदय को जिलाधिकारी को बधाई दी और धन्यवाद दिया उपस्थित लोगों से अपील करते हुए गंगा हमारी मां है इसे मैली ना होने दें के लिए उपस्थित लोगों को जागरूकता के लिए मां गंगा को स्वच्छ एवं अप्रैल करने के लिए शपथ दिलाई तथा इस अवसर पर समिति के सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को स्मृति चिन्ह के रूप में गंगा जली भेंट की इस अवसर पर उपजिलाधिकारी रवि शंकर सिंह, खंड विकास अधिकारी बिजौली प्रवीण कुमार झा , जिला उपाध्यक्ष भाजपा उमेश राघव, ग्राम प्रधान सुषमा यादव प्रधान प्रतिनिधि दिनेश यादव पूर्व प्रधान संतोष शर्मा एडीओ पंचायत ग्राम पंचायत अधिकारी उमेश कुमार धर्मपाल सिंह बहादुर बंटी बघेल आदि लोग उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल संचालन “मिशन स्वच्छ अविरल गंगा” अभियान के संस्थापक अध्यक्ष व नमामि गंगे शक्ति मंत्रालय के सदस्य ज्ञानेश शर्मा ने किया उपस्थित नरवर काशी के विद्वानों पुष्पेंद्र शर्मा, देवांश मिश्रा, राजन मिश्रा, अमरीश शर्मा, राकेश शुक्ला, अनुराग मिश्रा , प्रवीण शर्मा, ऋषि मिश्रा , हरिओम् मिश्रा आदि द्वारा विधिवत पूजा अर्चना सम्पन्न की जिसके लिये जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कार्यक्रम की सराहना की /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *