जालौन:पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने फिर साधा भाजपा पर निशाना..

 पहुचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव,भाजपा पर जमकर बरसे

 

 

 

रिपोर्टर हरिमोहन याज्ञिक

जालौन के माधौगढ़ में स्तिथ स्व0 बहादुर सिंह महाविद्यालय में पहुचे समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री ने जन सभा को संबोधित किया और कहा कि उधोग पति हर दिन पैसा लेकर भाग गए वो कही के नही गुजरात के है।इनको भगाओ और उत्तर प्रदेश को बचाओ उत्तर प्रदेश को ही नही खेतो को भी बचाओ ओर किसानों को बहुत ही परेशानी उठानी पड़ रही है। रोडो पर अन्ना जानवरों की वजह से हादसे हो रहे है। मैनपुरी में भी आवारा पशुओं का आतंक है।आवारा पशुओं को लेकर भाजपा पर तीखे तेवर दिखाये। गौशालाओ में घौटाला हो रहा है। भाजपा के नेता थूक लगाकर पर्चा बाटने का काम कर रहे थे भारतीय जनता पार्टी के लोगो को जनता ने लाल सिलेंडर दिखा दिया और कहा कि सिलेंडर भरवाओ ओर वोट पाओ मंहगाई पर खूब बरसे अखिलेश यादव ने कोरोना की वजह से पढ़ाई को लेकर भी कम आरोप नही लगाए कहा कि भाजपा सरकार में शिक्षा की दुर्दिशां कर दी है यहाँ तक कि कोरोना काल मे ऑक्सीजन की जरूरत थी बो भी पूरी नही हुई इस सरकार में अलग अलग प्रदेश में रहने वाले लोगो भूखों पैदल चले और लोगो की कोई मदद नही की। इस सरकार में ऐसी स्तिथि में समाजवादी पार्टी के द्वारा 1 लाख रुपये देकर ऐसे लोगो की मदद की गई मेरे द्वारा जिसका परिवार होता है वही परिवार को समझता है बाबा 70 लाख से ज्यादा रोजगार नोकरी 1 करोड़ स्मार्ट फोन बाट दिए धुंआ के जोश में थे इसी को लेकर जनता बोली बाबा झूठा है बाबा कम्प्यूटर नही चला पाते और डिजिटल इंडिया बनाने चले है उधोग पातियो को बढ़ाया है और अमेरिका की कंपनी कंडे बेच रहे है और यूपी के डिग्री धारी रोड पर घूम रहे है। इस सरकार को चलाने बाले किसानों की मदद के लिए हम तैयार है और इस सरकार को भगाने का काम करे पानी ,रोजीरोटी, आवारा पशुओं, रोजगार, नौकरी,बिजली 300 यूनिट फ्री सिचाई के लिए फ्री बिजली,किसानों के लिए ब्याजमुक्त लोन,पहले 500 रुपये महिलाओं को दिया था पर अब समाजवादी पार्टी के द्वारा 1500 सो रुपये दिए जाएंगे। साल का 18 हज़ार कन्या धन 36 हज़ार,खाद्य 2 बोरी डीएपी पांच बोरी यूरिया फ्री,नौजवानों के लिए पिछले तीन साल से कोई भर्ती नही अब फौज की नौकरी और पुलिस को नौकरी दी जाएगी। 11 लाख पद खाली है वो भी समाजवादी सरकार भरेगी,मेडीकल मिला था सपा में को भी बर्बाद कर दिया। एम्बुलेंस भी मिलेगी,मरीजों के लिए एम्बुलेंस तत्काल पहुँचेगी ओर संख्या बढ़ाएंगे ,100 नंबर अमेरिका में जल्दी पहुँचती है पुलिस जिसको देख कर 100 नंबर बनाया था भाजपा ने 112 किया और पुलिस का कबाड़ा कर दिया,इस डवल इंजन सरकार में डबल मंहगाई,बाबा पर मुकदमा अखिलेश पर मुकदमा नही है ,किसानों की रैली में कोरोना धारा, बाबा के ऊपर मुकदमा हैं

फरार आईपीएस को नही पकड़ा क्योकि उसका गुजरात से संबंध है,माफिया क्रिकेट खेल सकता 25 हज़ार का इनामी,आपराधिक मुकदमे भारतीय जनता पार्टी पर सबसे ज्यादा है,750 सो किसानों की जान काले तीन कानून की वजह से गयी। भाजपा आ गई तो मिट्टी भी ओर खेत भी बेचने के काम करेंगे,डीजल पेट्रोल भरवाने जाते थे तो मुकदमा हो जाते है और कानून इस लिए बापस नही लिए इस लिए चुनाव आ गया 7 सो बार उठक बैठक लगाएंगे तब भी बो माफ नही करेंगे पहले चरण दूसरे चरण में बाबा का सफाया,लड़की गायब हो गई और बाबा झांसी थे और लड़की की लाश मिली,पत्रकार साथी तुम ही ईमानदार बन जाओ,महिलाओं की कोई सुरक्षा नही है घटनाये हर दिन बाढ़ रही है भाजपा सरकार जिम्मेदार है इन सब की जो हारने लगता है बो खिसयानी का काम करते है,बीएड टीएड की सपा सरकार मदद करेगी। शिक्षा मित्र और बीपीएड को नौकरी देने का काम करेगी,मिट्टी की कसम खाई है कि भाजपा का सपाया करेंगे,विदेशी लोगो की मदद मिलावट तेल खाने को मजबूर लोग,बुंदेलखंड में अगर हम सरसो की कीमत देनी पड़ी तो देंगे और फसलों की कीमतें अछि होगी और 3 करोड़ तक देने का काम करेंगे ,देश के बाजार में भी बुंदेलखंड के तेल बिकवाने का काम करेंगे,मछली पालन का काम, उत्तर प्रदेश 3 करोड़ अंडे खाये जाते है बिना इंट्रेस के लॉन मुर्गी पालन,विनोद चतुर्वेदी, राघवेंद्र सिंह ,दयाशंकर, विकास के लिए योजना चलाने के लिए हर संभव काम करेंगे लैपटॉप देंगे ,सोलर बिजली दी जाएगी,कनोज में किया गया कलाम के समय,किसान के सम्मान में शाहिद स्मारक किसान सुगर मिल,दलित सरकार का कारखाना,आगे बढ़ाने का काम करेंगे फसल , साइकिल चलवाने की अपील की ,बसपा नही बनेगी ,भाजपा को देख लिया 100 सीटें पहले चरण ओर दूसरे चरण में,तीसरे और चौथे में भाजपा सुन्न हो जाएगी। जिनके पास परिवार नही बो क्या परिवार क्या करेगा परिवार बालो की सुरक्षा, तीसरे चरण में अखिलेश भी चुनाव लड़ रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *