अलीगढ़:द विंग्स ऑफ़ डिजायर संस्था ने विश्व कैंसर दिवस पर पोस्टर्स मेकिंग व कहानी लेखन प्रतियोगिता का किया आयोजन…

द विंग्स ऑफ़ डिजायर संस्था ने विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में जे एन मेडिकल कॉलेज के रेडियोथेरेपी विभाग में पोस्टर मेकिंग और कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जिस में एएमयू एबीके गर्ल्स स्कूल से प्रेरणा कश्यप तथा एएमयू गर्ल्स स्कूल से आमना शमीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया l
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान गर्ल्स हाई स्कूल से मदीहा इमरान तथा तृतीय श्रेणी में यस स्कूल से अरीबा और अल बरकात पब्लिक स्कूल से शीजा खान ने संयुक्त रूप से बाजी मारी l
कहानी लेखन प्रतियोगिता में अल बरकात पब्लिक स्कूल से मरियम आरिफ और ब्लॉसम स्कूल से सिनान अशाज़ ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा एएमयू एबीके गर्ल्स स्कूल ने तृतीय स्थान पर बाज़ी मारी l
डॉक्टर अलाउद्दीन एवं डॉक्टर राजश्री ने निर्णायक की भूमिका निभाई l

रेडियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अकरम ने कैंसर दिवस के महत्व बताते हुए विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला l
फैकल्टी ऑफ मेडिसिन की डीन प्रो वीना माहेश्वरी ने विजेताओं को बधाई देते हुए विभाग की इस तरह के कार्यक्रमों के लिए प्रशंसा की l उन्होंने वैश्विक स्तर पर कैंसर के बढ़ते केसों पर चिंता व्यक्त करते हुए उसके उपचार पर चर्चा की l
द ब्लॉसम स्कूल में कैंसर जागरूकता लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल की प्रधानाचार्या समन शेरवानी की अग्रणी भूमिका रही l
विंग्स ऑफ़ डिजायर के सदस्यों ने इस अवसर पर कैंसर जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया l
ज्ञातव्य हो कि विंग्स ऑफ़ डिजायर लगातार 8 साल से कैंसर जागरूकता अभियान पर कार्य कर रही है जिस में व्याख्यान और रैलियों के माध्यम से सामाजिक जागरूकता पर कार्यरत है l
इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी अबुल हाशिम तपादार, विज्ञान क्लब सचिव कैफ़ सिद्दीकी, पदाधिकारी सैय्यद यासूब अली, समन मिर्ज़ा, अरीबा नसीम, मनीषा राणा, मोहम्मद आमिर इत्यादि उपस्थित रहे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *