शादी अनुदान योजना के तहत अनुदान स्वीकृत करने को लेकर हुई बैठक..

सोनभद्र गरीबी रेखा से नीचे जिन्दगी बसर करने वाले सभी वर्गों के लोगों की बेटियों के शादी के लिए शादी अनुदान योजना के तहत शादी अनुदान स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में सांसद राज्यसभा रामसकल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, विधायक सदर प्रतिनिधि संतोष शुक्ला की मौजूदगी में बैठक सम्पन्न हुईं।

बैठक में प्रदेश की लोकप्रिय सरकार द्वारा गरीबों के बेटियों की शादी के लिए शादी अनुदान के तहत पात्र सभी की शादियां कराने पर चर्चा की गयी।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि निर्धन व्यक्तियों के बेटियों के शादी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावक/संरक्षक की वार्षिक आयु 46 हजार 80 रूपये और शहरी इलाकों के लिए 56 हजार 460 रूपये तक अनुमन्य है।बेटियों की शादियों के लिए 20 हजार रूपये प्रति शादी अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। शादी का अनुदान का लाभ पाने के लिए ऑनलाईन आवेदन shadianudan.upsdc.gov.in पर किसी भी जन सुविधा केन्द्र से आवेदन की सुविधा है। ऑनलाईन आवेदन करने के बाद दरख्वास्त हार्ड कापी, सभी प्रपत्रों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए खण्ड विकास अधिकारी और शहरी इलाकों के लिए सम्बन्धित उप जिलाधिकारी कार्यालय में जमा होने के बाद उप जिलाधिकारी खण्ड विकास अधिकारी द्वारा राजस्व व ग्राम विकास विभाग के कार्मिकों से स्थलीय निरीक्षण कराकर कागजातों का जॉच कराकर जॉच रिपोर्ट के आधार पर डिजिटल हस्ताक्षर से ऑनलाईन आवेदन को अग्रसारित की व्यवस्था है और किसी का आवेदन अपात्रता की श्रेणी में है, तो निरस्त भी किया जायेगा।इसके बाद ऑनलाईन प्राप्त अग्रसारण सहित आवेदनों को जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी के अनुमोदन के बाद आवेदकों को लाभान्वित किये जाने की व्यवस्था है।बैठक में सांसद राज्यसभा रामसकल, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अमित पाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि कुलदीप पटेल, विधायक सदर प्रतिनिधि संतोष शुक्ला, जिला समाज कल्याण अधिकारी के0के0 तिवारी, जिला अनुसूचित जनजाति कल्याण अधिकारी राजेश खरवार सहित अन्य सम्बन्धितगण मौजूद रहें।


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *