अलीगढ़:नुमाईश में ब्रेक डांस झूले की टूटी बोगी, कई घायल, प्रशासन ने झूले के संचालन पर लगाई रोक…

नुमाईश में ब्रेक डांस झूले की टूटी बोगी, कई घायल, प्रशासन ने झूले के संचालन पर लगाई रोक

अलीगढ़: कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के नुमाइश मैदान की राजकीय एवं औद्योगिक कृषि प्रदर्शनी में लगने वाले झूलो की सुरक्षा इंतजाम को लेकर प्रशासन के दावों की उस वक्त पोल खुल गई।जब शनिवार की रात नुमाइश मैदान में चल रही प्रदर्शनी की पुलिस चौकी स्थित हुल्लड़ बाजार में ब्रेक डांस झूले की एक बोगी चलते हुए टूट कर गिर गई। प्रदर्शनी के हुल्लड़ बाजार के ब्रेक डांस झूले की अचानक बोगी टूट कर निचे गिरते ही ब्रेक डांस झूले की बोगी में बैठकर झूल रहे लोग घायल हो गए। झूला टूटने के चलते घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन नुमाइश मैदान में शनिवार की देर रात हुए इस हादसे ने झूलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक बार फिर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने परीक्षण और निरीक्षण के साथ फिटनेस होने तक झूले के संचालन पर रोक लगा दी।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के कोतवाली बन्नादेवी क्षेत्र के नुमाइश मैदान में चल रही प्रदर्शनी के दौरान हुल्लड़ बाजार के ब्रेक डांस झूले की एक बोगी शनिवार की देर रात अचानक उस वक्त टूट कर गिर गई। जब प्रदर्शनी के हुल्लड़ बाजार में लगे ब्रेक डांस के झूले में बैठकर लोग प्रदर्शनी के साथ झूला झूलने का आनंद उठा रहे थे। तभी हुल्लड़ बाजार पुलिस चौकी के पास एक पिला पर लगा कई फुट ऊंचा ब्रेक डांस झूला लोगों को झूले की बोगियों में बैठा कर झूला तेज रफ्तार के साथ चारों तरफ घूम रहा था तभी ब्रेक डांस झूला की एक बोगी तारों सहित टूटकर नीचे गिर गई ब्रेक डांस झूले की बोगी नीचे गिरते ही उसमें झूला झूल रहे लोग बुरी तरह जख्मी हो गए और हाथी के दौरान प्रदर्शनी घूमने के लिए आए लोगों के बीच अफरा-तफरी भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। जिसके बाद झूले की बोगी में फंसे घायलों को लोगों की मदद से आनन-फानन में बोगी से बाहर निकाला गया और उपचार के लिए जिला मलखान सिंह अस्पताल में ले जाया गया। हादसे में घायल हुए थाना गंगीरी क्षेत्र के तेहरा गांव निवासी 28 वर्षीय घायल प्रदीप शर्मा एवं एक अन्य युवक का अस्पताल में उपचार जारी है। वहीं देर रात झूला टूटने की सूचना पर दौड़कर मौके पर पहुंचे प्रशासन के अधिकारियों ने झूलों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण-परीक्षण और फिटनेस होने तक झूले के संचालन पर रोक लगा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *