अलीगढ़:32 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिये होगा उप निर्वाचन

 

जनपद में 32 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिये होगा उप निर्वाचन

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जारी की समय सारणी

अलीगढ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के क्रम में जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा जनपद में ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों व पदों, जो माननीय न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो पर उप निर्वाचन के लिये समय सारणी निर्धारित कर दी गयी है।
श्री सिंह ने बताया कि निर्धारित समय सारणी के अनुसार 20 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 04 बजे तक नाम निर्देशन पत्र जमा किये जाएंगे, 21 फरवरी को प्रातः 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। 22 फरवरी को अपरान्ह 03 बजे तक नाम वापसी लिया जा सकता है, जबकि 03 बजे के बाद प्रतीक आवंटन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 02 मार्च को प्रातः 07 बजे से सांय 05 बजे तक मतदान कराया जाएगा जबकि 04 मार्च को प्रातः 08 बजे से मतगणना कराई जाएगी। डीएम ने निर्देशित किया कि समस्त निर्वाचन अधिकारी अपने से सम्बन्धित ग्राम पंचायतों में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए मुनादी द्वारा सर्वसाधारण को इसकी सूचना दी जाये। नामांकन पत्र विकय, नामांकन पत्र दाखिल करने, उसकी जॉच करने, उम्मीदवारी वापस लेने एवं चुनाव चिन्ह आवंटन और मतों की गणना एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समय सारिणी के मध्य पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों पर भी सम्बन्धित कार्यालय देर रात्रि तक खुले रहेंगे और निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही की जायेगी।

ग्राम पंचायत सदस्य का होगा उप निर्वाचन :

ब्लॉक अकराबाद के ग्राम कुतुबपुर अमरपुर, कढ़ैरा, परौरी, ब्लॉक अतरौली के ग्राम ककेथल, ब्लॉक गंगीरी के ग्राम गालिबपुर, मखदूमनगर, बरला, आलमपुर रानी, टिकटा के दो वार्ड, मऊपुर बहाबपुर, सिंधौलीकला, सिखरना, भुड़िया रामपुर, अजवाइटेर, अलहदादपुर, ब्लॉक गोण्डा के गहलऊ, नगला विरखू, छोटी बल्लभ के दो वार्ड, सेवनपुर, ब्लॉक चण्डौस के ओगीपुर, ब्लॉक टप्पल के नागलकलां के 07 वार्ड, ब्लॉक धनीपुर के खिटकरी एवं पनैठी और ब्लॉक लोधा के ग्राम पला ऐसी में 01-01 ग्राम पंचायत सदस्य सहित कुल 32 ग्राम पंचायत सदस्यों के पद के लिये उप निर्वाचन कराया जाना है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *