अलीगढ़:150 जोड़ों का मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से पूर्ण सम्मान के साथ विवाह संपन्न..

 राजस्व राज्यमंत्री  अनूप प्रधान ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवयुगल को दिया आशीर्वाद

 

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना से पूर्ण सम्मान के साथ हो रही बेटियों की शादियां

 

योजना के तहत 150 जोड़ों का विवाह सम्पन्न

अलीगढ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत विनायक गेस्ट हाउस में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत हिन्दू समुदाय के 136 एवं मुस्लिम समुदाय के 14 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें लड़का-लड़की पक्ष के हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए इस विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोगों को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के लोगों के विवाह के जोड़ों का निकाह मौलाना द्वारा निकाह पढ़कर शादी-विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के लिये सभी पंक्तियों के प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये गये थे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के मा0 राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान से सामूहिक विवाह कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर-वधु आज नये जीवन में प्रवेश कर रहे हैं, आपका जीवन सुखमय हो। जब हम बेटी की शादी तय करते है तब उनके रिश्तेदार व परिवार के लोग उपस्थित रहते है। आज जनपद अलीगढ़ की बेटियों की शादी में पूरे जनपद के लोगों का आर्शीवाद प्राप्त हो रहा है। पहले जिन परिवारों में बच्चियां पैदा होती थीं तो उनके परिवार को बच्ची की शादी की चिन्ता रहती थी। मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा उनके बच्चियों के हाथ पीले करने के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना लागू की। आज प्रदेश के 75 जनपदो ंमे इस योजना के माध्यम से पूर्ण सम्मान के साथ शादियां करायी जा रही हैं। आपका वैवाहिक जीवन खुशहाल हो। आप सभी को शुभकामनाएं। आप लोग प्रेम सद्भाव के साथ अपना जीवन व्यतीत करे।
मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह ने कहा कि जो गरीब परिवार अपने बेटे-बेटियों की शादी धूमधाम से नही कर पाते हैं, उ0प्र0 सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत पात्र परिवारों को चिन्हित कर लाभान्वित किया जा रहा है। सरकार चाहती है कि किसी भी गरीब परिवार को बेटी की शादी के लिए कर्ज न लेना पड़े। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत सभी समुदाय के लोगो का ध्यान रखा गया है। सरकार “सबका साथ सबका विकास” के नारे के आधार पर कार्य कर रही है। प्रदेश में सामूहिक विवाह का आयोजन वर्ष 2017 से कराया जा रहा है। मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर भी प्रदान किये जा रहे हैं, जिनका लाभ प्राप्त कर अपना जीवन यापन कर सकते है। मा0 मुख्यमंत्री जी का आर्शीवाद आप सभी को प्राप्त हो। आप सभी को खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं।
जिला विकास अधिकारी भरत कुमार मिश्र ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में आये हुए जोड़ों एवं उनके परिवारो, बारातियों को बधाई दी। उन्होंने सभी नवयुगल आशीर्वाद देते हुए कहा कि सभी नवयुगल अच्छे से अपना जीवन व्यतीत करें। जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 150 पात्र जोड़ों को चिन्हित कर उनका विवाह सम्पन्न कराया गया है। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने उपस्थित समस्त मा0 जनप्रतिनिधिगण एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रेयश कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास संध्या रानी बघेल समेत समस्त खण्ड विकास अधिकारी, नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी व सम्बन्धित कार्मिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *