अलीगढ़:जन कल्याण समिति NGO द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन…

 जन कल्याण समिति NGO द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सुपर कॉलोनी निकट भुजपुरा जेके लॉज अलीगढ़ मैं किया गया!

जन कल्याण समिति NGO पिछले 8 सालों से समाज में समाजसेवी का कार्य कर रही है जैसे कि मेडिकल हेल्थ कैंप, रक्तदान शिविर का कैंप, लिहाफ, कम्बल, गरम कपड़े वितरण करते हैं, और इतना ही नहीं जब सूचना मिलती है किसी के घर में राशन नहीं है तो संस्था राशन भी उपलब्ध कराती है

जन कल्याण समिति द्वारा रक्तदान शिविर का कैंप लगाया गया रक्तदान शिविर में 32 लोगों ने रक्तदान किया

इस अवसर पर संस्था के सचिव इमरान खान ने कहा कि हमारी संस्था का काम जगज़ाहिर है और साहिबे हैसियत लोग संस्था से जुड़कर और ज़्यादा लोगों की मदद करें इस अवसर पर संस्था के उपसचिव मुज़फ़्फ़र इक़बाल ने कहा कि अगले महीने में हमारा निः शुल्क स्वास्थ शिविर है जो लोग मदद करना चाहें वो हमसे संपर्क करें इस अवसर पर जन कल्याण समिति की टीम मैं ,इमरान खान उत्तर प्रदेश सचिव, उत्तर प्रदेश मुजफ्फर इकबाल उपसचिव, मोहम्मद रिजवान उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष, मोहम्मद अज़हर नवाब उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी, मोहम्मद फरमान जिला अध्यक्ष अलीगढ़, इमरान कसगर जिला सचिव अलीगढ़, मोहम्मद मुजीब, यासीन राइन, शारिक सैफी, मोहम्मद आदिल नवाब, फैजान फरीदी, साजिद कुरेशी, फरमान कुरेशी, गुड्डू सैफी, अलीमुद्दीन, युनूस सैफी, मोहम्मद तालिब राइन,मोहम्मद साजिद, मोहम्मद ज़ीशान,मोहम्मद इरशाद,सलमान मास्टर,मोहम्मद आमिर,मोहम्मद फ़ैसल फ़ैज़ी,शाहरुख आदि लोग मौजूद रहे
ब्लड बैंक से डॉ सोहैल अब्बास,मोहम्मद शाहनवाज़,मोहम्मद रिज़वान, कयामुद्दीन,डॉ वर्षा,डॉ स्नेहा, डॉ विशाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *