अतीक अशरफ हत्याकांड के आरोपियों के संबंध कासगंज, बांदा,हमीरपुर से सुरक्षा बढ़ाई गई..

हाईप्रोफाइल हत्याकांड के आरोपियों का सम्बंध हमीरपुर और बांदा से,घरों की सुरक्षा बढाई गई


Report Anwar Husain

 

यूपी को झकझोर देने वाले बाहुबली हत्याकांड के दो आरोपियों का सम्बंध हमीरपुर और बांदा जनपद से निकलने के बाद पुलिस ने दोनों के घरों की सुरक्षा बढा दी है हालांकि दोनों के परिजनों ने हत्यारों से किसी तरह का सम्बंध होने से इनकार किया है।

मामला है यूपी के प्रयागराज का जहाँ पर शनिवार रात मेडिकल चेकअप के लिए पुलिस अभिरक्षा में ले जाते समय अस्पताल के गेट पर बाहुबली माफिया अतीक अहमद और उसके राईट हैंड भाई अशरफ अहमद को तीन युवाओं ने पुलिस और पत्रकारों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से छलनी कर दिया था जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी जिसके बाद तीनों हत्यारों ने सिरेण्डर कर दिया था।जिसके बाद तीनों की पहचान लवलेश तिवारी बांदा,सनी सिंह हमीरपुर और अरुण मौर्य काशगंज के रूप में हुई है।हमलावरों की जानकारी होते ही पुलिस ने लवलेश तिवारी के बांदा के क्योटरा मोहल्ला और सनी सिंह के कुरारा स्थित घर की सुरक्षा बढा दी है।जबकि दोनों के परिजनों ने उनसे किसी तरह के सम्बंधों से इनकार किया है।रिंकू सिंह के बडे भाई पिंटू सिंह ने बताया कि वह लगभग डेढ़ दशक से घर नहीं आया है और न ही उसका विवाह हुआ है सनी तीन भाईयों में सबसे छोटा था और पिता तथा एक भाई की मौत हो चुकी है इस समय पिंटू और मां ही घर में रहते हैं वहीं इस सम्बंध में उपनिरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि वह काफी समय से बाहर रहता था लेकिन अतीक और अशरफ की हत्या में उसका नाम आया है।जबकि लवलेश तिवारी के पिता ने बताया कि उनका लडके से कोई सम्बंध नहीं है लेकिन अभी चार पांच दिन पहले घर आया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *