अलीगढ़:बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को जमकर पीटा,मारपीट का वीडियो वायरल..

बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर को जमकर पीटा,मारपीट का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल

अलीगढ़ में विद्युत बकाया वसूली अभियान के दौरान गांव कजरौठ में गई विद्युत विभाग की टीम पर हमला कर दिया और लाठी-डंडों से टीम के साथ मारपीट कर दी। जिसमें जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल जूनियर इंजीनियर को कोतवाली इगलास लाया गया और मेडिकल हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इगलास भेजा है। जानकारी के अनुसार जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार पुत्र जयराम सिंह निवासी जिला बलिया इगलास कस्बा में जूनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है। आज मंगलवार की दोपहर अपनी विधुत टीम के साथ विद्युत बकाया वसूली अभियान को लेकर गांव कजरौठ पहुंचे। इस दौरान विष्णु पुत्र चरण सिंह निवाशी कजरौठ पर ₹42 हजार रुपए विद्युत बिल बकाया चल रहा था। विद्युत टीम द्वारा उनका विद्युत कनेक्शन काट दिया गया।

इसी दौरान गांव के ही कृष्ण कुमार पुत्र पप्पू, पिंकू पुत्र चरण सिंह और सुरेश पुत्र रामवीर निवासी कजरौठ सहित 8 से 10 अज्ञात लोगों द्वारा लाठी-डंडों से विधुत टीम पर हमला कर दिया, जूनियर इंजीनियर आशीष के चेहरे व शरीर पर चोटें आई है। विद्युत विभाग की टीम द्वारा सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायल विद्युत कर्मियों को कोतवाली लाया गया। मारपीट की सूचना विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी गई। जिसमें एसडीओ इगलास सुदामा प्रसाद और बाकी टीम के लोग पहुंचे। सूचना इंस्पेक्टर इगलास प्रवीण कुमार सिंह को दी गई। वहीं मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही गई। विद्युत कर्मियों के साथ हुई मारपीट करते हुए का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एसडीओ सुदामा प्रसाद द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि विद्युत बकाया वसूली अभियान को लेकर विद्युत विभाग की टीम विद्युत बकाया वसूली को लेकर गांव कजरौठ में थी। कि बकाया बिल को लेकर विद्युत कनेक्शन काटने के बाद गांव के ही लोगों द्वारा मारपीट की गई है। जिसकी एक लिखित तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। इंस्पेक्टर इगलास प्रवीण कुमार सिंह द्वारा बताया गया विद्युत कर्मियों के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। घायल जूनियर इंजीनियर आशीष कुमार को मेडिकल हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है। जांच कर कार्यवाही की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *