अलीगढ़:राशन डीलर के खिलाफ घटतोली का मामला महिलाओं में डीलर के खिलाफ आक्रोश…

राशन डीलर के खिलाफ घटतोली का मामला सामने आया. महिलाओं में डीलर के खिलाफ आक्रोश
जानकारी के अनुसार अतरौली क्षेत्र के ग्राम बनू पुरा में राशन डीलर सुनीता देवी व उसके पति श्याम विजय द्वारा अपने स्कूल सिद्ध में किया जाता है जोकि ग्राम बनूपुरा से 2 किलोमीटर दूर है जिस पर नियम के अनुसार कोई भी स्टॉक बोर्ड आज नहीं लगा हुआ है
महिलाओं ने बताया कि एक माह छोड़कर राशन दिया जाता है वह दूसरे माह में भी प्रति यूनिट 1 किलो काट लिया जाता है वह कार्ड धारकों के पास मशीन में अंगूठा लगवा लिए जाते हैं वह उचित दर विक्रेता और उसका पति कह देता है कि अंगूठे के निशान ही नहीं आ रहा है अब नहीं मिलेगा तुम्हारा राशन लेफ्ट हो गया है अगले माह आना उचित दर विक्रेता व उसके पति द्वारा कार्ड धारकों से बदतमीजी व जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है उचित दर विक्रेता द्वारा गाली-गलौज की जाती है और महिला कहती है कि राशन इसी हिसाब से मिलेगा नीचे से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों को रुपया जाता है राशन का आरो जब बनता है उससे पहले ही हम से रुपए ले लिए जाते हैं तुम लोग जहां चाहो मेरी शिकायत कराओ मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते
इसी बात को लेकर आज ग्राम बनुपुरा से काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष उप जिला अधिकारी के यहां पर शिकायत करने आए थे लेकिन किसी कारणवश उप जिला अधिकारी महोदय से बात नहीं हो पाई है उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए कहा है कि आप कल आना और आपके इस मुद्दे को लेकर जांच कराई जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी महिलाओं ने यह भी आरोप लगाया कि उचित दर विक्रेता का पति तो राशन लेने लड़की व औरतें आती हैं उनसे अश्लील हरकतें करता है ग्राम की गरीब जनता उचित दर विक्रेता व उसके पति के उत्पीड़न से परेशान होकर श्रीमान जी के कार्यालय पर सत्याग्रह करेंगे
मौके पर राजबाला देवी शीला देवी राम अवतार लॉन्ग श्री देवी पुष्पा देवी केला देवी कुसुमा देवी पुष्पा देवी राजवती चमेली देवी हमीर सिंह नेत्रपाल सिंह इंद्रावती अशोक शीला देवी ओमप्रकाश प्रेमवती विपिन कुमार गुड्डू देवी मुनीश कुमार प्रीति वासने मंजू देवी उर्मिला ओमवीर सिंह मुनीष कुमार महिपाल सिंह कुमार पाल सिंह उर्मिला देवी चंद्रपाल सिंह जलधारा गेंदालाल सोनपाल वह ग्राम प्रधान व काफी संख्या में ट्रैक्टर में भरकर काफी संख्या में प्रदर्शन के लिए अतरौली आए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *