अतरौली:रोड नही तो वोट नहीं की बात जोरो पर बदलहाली से जनता कर रही त्राहिमाम..

 

एक माह से चल रहे सड़क आंदोलन ने पकड़ा तूल स्टेशन मार्ग को लेकर जनता ने कहा रोड नहीं तो वोट नहीं
जानकारी के अनुसार अतरौली क्षेत्र के पेठ चौराहा से स्टेशन रोड को लेकर लगातार आंदोलन जारी है और इसी रोड को लेकर दो बार लोगों के बीच बैठक भी हो चुकी है और लोगों ने अपने बीच में चर्चा का विषय बनाया और कहा कि हम लोग योगी मोदी के नाम पर वोट देते हैं और उसका सांसद विधायक इसका नाजायज फायदा उठाते हुए जनता को अनदेखा कर रहे हैं 5 वर्ष में वोट मांगने आते हैं और हाथ जोड़कर जनता से वादा कर जाते हैं कि आपके रोड का निर्माण अवश्य होगा जैसे ही जीत हासिल हो जाती है उसके बाद 5 वर्ष के लिए जनता को अनदेखा कर देते हैं 1 माह से चल रहे लगातार आंदोलन में किसी भी सांसद विधायक या किसी प्रतिनिधि ने आने की कोशिश नहीं की
बुजुर्गों ने कहा कि हमें 40 वर्ष से देख रहे हैं यह रोड पूरी तरह से खंडित हो चुका है जबकि यह रोड अतरौली से मुख्य मार्ग है अनाज मंडी व किसानों का आना जाना भी इसी रोड से होता है अन्य कोई रास्ता नहीं है किसानों के लिए इसी रोड से अनाज बेचने के लिए को जाना पड़ता है पब्लिक ने कहा कि हमने कब ऐसा कहा है कि विकास से नहीं है लेकिन सांसद और विधायक के पास इतना भी समय नहीं है कि वह जनता के बीच में आकर हमें भरोसा देना है इस रोड का निर्माण जल्द ही करा दिया जाएगा लेकिन वह अपनी तानाशाही मैं पब्लिक को नकार रहे हैं उनकी नजर में लगता है कि पब्लिक कब तक आंदोलन करेगी अगर ऐसे ही आंदोलन करने से सड़क बन जाए तो हम लोग क्या करेंगे
पब्लिक ने कहा कि कभी मंत्री जी कहते हैं कि सड़क को लेकर कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं और कभी मंत्री जी कहते हैं कि विरोधी लोग मोदी योगी की योजना को विफल करने में लगे हुए हैं पब्लिक ने कहा कि अगर मंत्री जी को ऐसा लगता है कि हम लोग राजनीति कर रहे हैं तो वहां हम लोगों के बीच आकर पब्लिक से कहें कि इस रोड का निर्माण जल्द ही करा दिया जाएगा जैसे योगी मोदी के नाम पर आपको ताज पहनाया है आज आप उन्हीं व्यक्तियों के लिए विरोधी कह रहे हैं
पब्लिक ने कहा यह रोड किसी जाति धर्म का नही इस रोड पर सभी निकलते हैं ज्यादातर हम किसान भाइयों के लिए व व्यापारियों के लिए इस रोड से गुजर ना बहुत भारी पड़ जाता है


एक बुजुर्ग व्यक्ति ने कहा कि जब बाबूजी कल्याण सिंह मुख्यमंत्री हुए थे तब ग्राम बसई में मोहनलाल की अरिष्टि में आए थे तब इस रोड का निर्माण हुआ था उसके बाद तक आज तक इस रोड का निर्माण कार्य नहीं हुआ है और कहां की बाबूजी ने इस रोड को खुद गाड़ी से उतर कर देखा जब पाया कि इस समय घटिया निर्माण हो रहा है तो बाबूजी के द्वारा उन ठेकेदारों व निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ कार्यवाही भी हुई थी
अतरौली की जनता ने ठाना है रोड नहीं तो वोट नहीं

रिपोर्ट:मदन कुमार टीम ए बी लाइवन्यूज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *