कनहर नदी से बालू का अवैध खनन व परिवहन की खबर

ओम प्रकाश रावत-(कार्यकारी संपादक/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
विंढमगंज
सोनभद्र थाना क्षेत्र में कनहर नदी से बालू का अवैध खनन व परिवहन की खबर प्राथमिकता से छपने के बाद स्थानीय पुलिस व वन विभाग ने आज सुबह कनहर नदी से अवैध खनन कर परिवहन करने वाले रास्तों में गहरी खाई खुदवाई गई वहीं बीती रात्रि को क्षेत्र में कर रहे अवैध खनन व परिवहन के धरपकड़ के लिए निकले विंढमगंज थानाध्यक्ष ने एक ट्रैक्टर को बालू परिवहन करते समय कोलिनडूबा ग्राम पंचायत में स्थित पेट्रोल पंप के पास से धर दबोचा जिस पर एमबी एक्ट के तहत चालान करते हुए खनन विभाग सोनभद्र को आवश्यक कार्रवाई करने हेतु अवगत कराया गया है

प्राप्त जानकारी के अनुसार विंढमगंज क्षेत्र में कनहर नदी से बालू का अवैध खनन व परिवहन अधिकारियों से शिकायत के बाद भी परीवहन जारी थी शाम होते ही दर्जनों से अधिक ट्रैक्टर नदी की ओर जाने वाले रास्ते पर सरपट दौड़ने लगते थे व सुबह भोर  होते तक बालू का परिवहन कर लिया जाता था अवैध खनन व परिवहन की खबर समाचार पत्रों में छापने के बाद विंढमगंज पुलिस व वन विभाग की निद्रा टूटी जिस पर आज सुबह थाना क्षेत्र के रांची रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ  मार्ग के उत्तर तरफ कोर्गी, डुमरा गांव के रास्ते कनहर नदी से अवैध खनन व परिवहन के रास्ते बनाये हुए थे तथा रोड के दक्षिण तरफ जाताजुआ, देवड़ी, बाघ मनवा गांव से होकर कनहर नदी तक जाने के लिए रास्ते अवैध खनन व परिवहन में लिप्त लोग धुआंधार अवैध बालू का खनन व परिवहन किया करते थे जिस पर आज सुबह विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह व विंढमगंज रेंजर विजेंद्र श्रीवास्तव की संयुक्त टीम ने उक्त कनहर नदी तक जाने वाले दोनों मार्गो पर जेसीबी की मदद से गहरी खाई खुदवा कर आवागमन बाधित कर दिया गया वही बीती रात्रि को विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के कोलीनडूबा ग्राम पंचायत में स्थित पेट्रोल पंप के पास एक ट्रैक्टर बालू लोड करके भोर में तीव्र गति से जाती हुई दिखाई दी जिसे थानाध्यक्ष विंढमगंज ने धर दबोचा व थाने पर लाकर उक्त गाड़ी को एमबी एक्ट में चालान कर दिया गया तथा खनन विभाग सोनभद्र को आवश्यक कार्रवाई हेतु अवगत करा दिया गया है विंढमगंज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि उक्त ट्रेक्टर ड्राइवर दशरथ यादव पुत्र मनदीश यादव निवासी हरनाकछार के पास गाड़ी व गाड़ी पर लोड बालू से संबंधित कागजात मांगने पर नहीं दिखा सका जिस पर आवश्यक कार्रवाई की गई है इस दौरान थानाध्यक्ष के साथ थाने की पुलिस अभयनाथ पाल व रामाश्रय पासवान मौजूद थे

एकाएक इस तरह की कार्रवाई से अवैध खनन व परिवहन करने वाले बालू व्यवसायियों में हड़कंप की स्थिति मची हुई है लोग व ग्रामीण  अंचल में रह रहे रहवासी चाय पान की दुकान पर पुलिस के इस कार्रवाई से काफी खुश नजर आए लोगों में इस बात की चर्चा रही कि इसी तरह अगर थाने की पुलिस सक्रिय रहे तो इलाके में अवैध खनन व परिवहन नहीं हो सकेगा तथा रात भर ट्रैक्टरों की गड़गड़ाहट से लोगों को निजात मिल सकेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *