ओबरा में उठी अलाव जलाने की मांग पटरी दुकानदार एसोसिएशन की हुई बैठक

उपेन्द्र कुमार तिवारी ब्यूरो दुद्धी/सोनभद्र

ओबरा, सोनभद्र, 16 दिसम्बर 2019, ओबरा में अलाव जलाने, पटरी व फेरी दुकान वाले को कम्बल देने, राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत पटरी दुकानदारों का पंजीकरण करने व भारत सरकार द्वारा पथ विक्रेताओं के जीवन संरक्षण के लिए बने कानून को ओबरा नगर पंचायत में लागू कराने की मांग आज पंजीकृत पटरी दुकानदार एसोसिएशन की बैठक में उठी। धोबिया नाला स्थित कार्यालय पर हुई बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष अमन कुमार मिश्रा व संचालन मंत्री जय नारायन गुप्ता ने किया। बैठक में जिले की अनुश्रवण कमेटी के सदस्य, श्रम बंधु व यू0पी0 वर्कर्स फ्रंट के प्रदेष अध्यक्ष दिनकर कपूर और स्वराज अभियान के नेता राहुल यादव भी मौजूद रहे।
बैठक में वक्ताओं ने कहा कि लगातार बढ़ रही ठण्ड़ के बावजूद कांवेंट स्कूल तिराहा, हनुमान मंदिर तिराहा जैसी महत्वपूर्ण जगहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं है जबकि इसी क्षेत्र मे सर्वाधिक पटरी दुकानदार है। वक्ताओं ने कहा कि लधु व्यापारियों की जीवन सुरक्षा के लिए बनी श्रम योगी मानधन पेंशन योजना व राष्ट्रीय पेशंन योजना का लाभ पटरी दुकानदारों को नहीं मिल पा रहा है। प्रशासन से मांग की गयी कि इस योजना का लाभ दिलाने के लिए तत्काल कैम्प लगाया जाए। वक्ताओं नें कहा कि पटरी दुकानदारों व फेरी, ढेला व खोमचा लगाकर अपनी आजीविका चलाने वाले अति लधु व्यापारियों के संरक्षण के लिए कानून बना है और इसके लिए शासन से लगातार आदेश हो रहे है। लेकिन जनपद किसी भी नगर पालिका व नगर पंचायत में इसे लागू नहीं किया गया है। इसलिए बैठक में निर्णय हुआ कि शीध्र ही पूरे जिले के पटरी दुकानदारों से सम्पर्क कर इसे जिलास्तर पर उठाया जायेगा और बड़ा हस्ताक्षर अभियान चलाते हुए जिलााधिकारी को पत्रक दिया जायेगा। बैठक में राजू गुप्ता, शिवाधार गुप्ता, बबलू सोनकर, फिरोज अली, चंद्रशेखर पाठक आदि ने अपनी बात रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *