अरबी महाविद्यालय में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस

उपेन्द्र कुमार तिवारी ब्यूरो सोनभद्र
दुद्धी, सोनभद्र । दारुल उलूम कादरिया नूरिया अरबी महाविद्यालय बघाडू दुद्धी सोनभद्र में बुधवार को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के दिशा निर्देशन में आयोजित इस गोष्ठी की अध्यक्षता मदरसे के प्राचार्य मुफ्ती महमूद साहब ने किया। इस अवसर पर उपस्थित अरबी महाविद्यालय के प्राचार्य सहित तमाम मुदर्रिसीन (प्रवक्ताओं) ने प्रदेश व केंद्र सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के हित में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। गोष्ठी में उपस्थित अध्ययनरत छात्रों के अलावा अभिभावकगण भी मौजूद थे। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में मुख्य रूप से शैक्षणिक, आर्थिक और सामाजिक विकास हेतु विभिन्न योजनाओं जैसे मल्टी सेक्टोरल प्लान, छात्रवृत्ति, शादी अनुदान जैसे महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने की अपील की गई। गोष्ठी में मुख्य रूप से मौलाना नजीरुल कादरी, कारी उस्मान, मौलाना महमूद आलम, हाफिज सईद अनवर, मास्टर कौनेन, हाफिज तौहीद, मौलाना कमालुद्दीन, हाफिज अब्दुल रज्ज़ाक सहित भारी संख्या में छात्र, अभिभावक व महाविद्यालय के स्टाफ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *