चेयरमैन ने बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार के पैकेट देकर किया शुभारंभ।

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)


चोपन/सोनभद्र वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहाँ लाकडाउन 17 मई तक बढा दिया गया है वही केंद्र व राज्य सरकार ने भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। वर्तमान में चल रहे पोषण पखवाड़े को भी स्थगित कर दिया गया है,लेकिन गर्भवती महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री के द्वारा घर-घर जाकर पुष्टाहार के पैकेट बांटने का आदेश निर्गत किया गया है इसी क्रम में स्थानीय नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने सोमवार को बच्चों व गर्भवती महिलाओं को पुष्टाहार के पैकेट देकर इसका शुभारंभ किया इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान में फैली कोविड-19 महामारी से रोकथाम हेतु सरकार का यह सराहनीय पहल है जो कि आंगनवाड़ी केंद्र बंद होने के बावजूद भी लाभार्थियों को घर-घर पुष्टाहार मुहैया कराया जा रहा है।

 

गर्भवती महिलाओं व बच्चों की सेहत को देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गांवो व नगरों में घर-घर जाकर पुष्टाहार वितरित कर रही हैं। लोगों को संतुलित व पौष्टिक आहार की जानकारी दे रही हैं। इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री आशा देवी,अनीश अहमद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *