आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गाँव में घर घर जाकर किया पोषाहार वितरित और जागरूक

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने गाँव में घर घर जाकर किया पोषाहार वितरित और जागरूक

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील


तहसील दुद्धी, जिला-सोनभद्र। विकास खण्ड दुद्धी ब्लाक क्षेत्र के धनौरा, महुअरिया, दिघुल, जाबर, तुर्रीडीह सहित दर्जनों गांव में ग्रामीण बाल विकास परियोजना ने ग्राम प्रधान एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा तथा सहायिकाओं द्वारा घर घर जाकर पोषाहार वितरण एवं जागरूक किया।

धनौरा गांव में ब्लाक प्रमुख अनिल सिंह गोंड़ व प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने गाँव मे लाभार्थियों को सामाजिक दूरी बनाकर वितरण किया। वहीँ तुर्रीडीह प्रधान व कांति देवी ने पोषाहार वितरण के साथ कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से बचाव के उपाय भी बताए जा रहे हैं।

सोशलडिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कांति देवी ने बताया कि लाभार्थी सुनैना,सिलवती, कंचन, सीता, सरस्वती, सरिता, कौशल्या, शिवकुमारी, सोनी, सविता पूनम, अनीता, चिंता सहित अन्य महिलाओं को वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *