सोनभद्र के रास्ते प्रवासी मजदुरो का आवागमन जारी प्रवासी मजदूरों

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- –संवाददाता-(सुनील कुमार पाठक/ डाला/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

सोनभद्र के रास्ते प्रवासी मजदुरो का आवागमन जारी
प्रवासी मजदूरों का सोनभद्र के रास्ते अपने घरों को जाने का सिलसिला कही सोनभद्र के लिए करोना की लड़ाई में बाधक न बन जाय जिसके लिए जिला प्रशासन को इस पर नजर बनाना होगा। देश में करोना की महामारी की रोकथाम के लिए 24 मार्च को लगाए गए लाकडाउन के 50वे दिन सोनभद्र जोकि उत्तर प्रदेश से सटे चार प्रदेशों कि सीमाओं के सम्पर्क मे होने के साथ-साथ भारत का पहला जिला है जो 5 राज्यों की सीमाओं को छूता है इस दौरान करोना महामारी मे फंसे प्रवासी मजदूरों के छत्तीसगढ़,

बिहार, झारखंड व मध्य प्रदेश से आ रहे मजदूर सोनभद्र के रास्ते ही अन्य प्रदेशों को पैदल ,साइकिल, रिक्शा ,सगड़ी व ट्रकों के माध्यम से अपने गंतव्य स्थानों की ओर जा रहे है इसी दौरान आज गुरमुरा में 50 की संख्या में कुछ मजदूर रायपुर से बभनी बार्डर होते हुए सोनभद्र के मार्ग से आजमगढ़ की ओर जाने के लिए पैदल ही रायपुर से चले थे कि रास्ते में ट्रक का सहारा मिलते ही सभी मजदूर सवार होकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे कि जंगलों के बीच में भूख प्यास से परेशान मजदूरों की गाड़ी गुरमुरा के एक ढाबे पर रुकी जहां मजदूरों ने जी भर कर खाना खाया और पानी पिया और अपने गंतव्य की ओर चल दिए। जहा शोसल डिस्टेन्सिग को कोई प्रवधान ना होटल पर दिखा नही मजदुरो के बीच नजर आया। ऐसे में लगातार दिन-रात सोनभद्र के रास्ते मजदूरों के आवागमन से सोनभद्र में करोना की लड़ाई को कमजोर करता नजर आ रहा है जिले के रास्ते से आ जा रहे मजदूरों पर जिला प्रशासन की निगरानी तेज करनी होगी जिससे करोना सम्बन्धित कोई मरीज इस जिले से को प्रभावित ना कर सके। जिसके लिए जिले के बार्डर क्षेत्रो मे स्कैनिग व जाच कर हि जिले मे प्रवेश कि अनुमती दि जानी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *