पंजाब नैशनल बैंक के बाहर खाताधारकों की लग रही भीड़ नही हो पा रहा सोशल डिस्टेंस का पालन।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVEसंवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)
भंडरिया(गढ़वा) – पंजाब नैशनल बैंक के बाहर खाताधारकों की लग रही भीड़ नही हो पा रहा सोशल डिस्टेंस का पालन। सरकार के द्वारा जनधन योजना और उज्जवला गैस योजना के तहत लोगों के खाते में राशि भेजी गई है। राशि को निकालने के लिए लोग समय से पहले ही बैंको मे पहुँच जा रहे हैं। लेकिन लॉक डाउन होने की वजह से ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं और पुरुषों को सोशल डिस्टेसिंग की समझ नहीं होने की वजह से उन्हें बैंक के अधिकारियो के द्वारा कुछ दूरी पर खड़ा होने के लिए कहा जा रहा हैं। बैंक के अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है। गेट परिसर में घेरा मार्क लगाकर लोगों को उसका पालन करने को कहा जा रहा है। किन्तु गेट से बाहर मेन रोड पर लोगों की नासमझी के कारण भीड़ जमा हो जा रही है।

जिसमें सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने में कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। कोविड-19 के महामारी के दौरान सरकार के द्वारा लॉकडाऊन में जीविकोपार्जन के लिए विधवा पेंशन,वृद्धावस्था पेंशन,विकलांगता पेंशन,गैस सब्सिडी, बच्चों के छात्रवृत्ति सहित दर्जनों योजना के तहत खाते में पैसा भेजा गया है जिसकी निकासी के लिए लोग बैंक में उमड़ पड़े है। दूसरी ओर सुदूरवर्ती प्रखंड के इस बैंक में कभी लिंक की समस्या तो कभी मौसम की मार के कारण आये दिन बैंककार्य ठप्प रह रहा है। जिससे एक खाताधारक को कई दिन बैंक का चक्कर लगाना पड़ रहा है। जिससे भीड़ बढ़ रही है और सोशल डिस्टेंस का पालन कराना मुश्किल हो रहा है। बैंक के बाहर भारी भीड़ को देखते हुए
एसआई विजय सिंह ने लोगों से लाॅकडाउन में सोशल डिस्टेट में रहने के लिए कहा साथ ही बैंक के बाहर की भीड़ को क्रमबद्ध कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *