एसबीआई दुद्धी में ग्रीन कार्ड से जमा हो रहा अपने ही खाते में पैसा।

एसबीआई दुद्धी में ग्रीन कार्ड से जमा हो रहा अपने ही खाते में पैसा।

उपेन्द्र कुमार तिवारी (दुद्धी तहसील ब्यूरो / सोनभद्र / उत्तर प्रदेश)

40 हजार से नीचे की राशि ग्रीन कार्ड और उससे ज्यादा की राशि हो रही जमा पर्ची से जमा।

ग्रीन कार्ड बनवाने को होना पड़ रहा विवश ,20 रुपये चार्ज की भी हो रही वसूली।

दुद्धी। अगर आप भारतीय स्टेट बैंक दुद्धी के खाता धारक हैं तो सावधान हो जाइये। आपको अपने ही खाते में स्थानीय शाखा पर भी रुपये जमा करने के लिए बैंक मैनेजर की सुविधा के लिए ग्रीन कार्ड लेना पड़ेगा। यदि आप 40 हजार तक कैश जमा करना चाहतें हैं तो उसके लिए ग्रीन कार्ड लेना पड़ेगा यदि नही है तो आपका कैश जमा नही होगा। और हाँ अगर कैश 40 हजार के ऊपर है तो आपको कोई दिक्कत नही होगी।
जी हाँ आज एक ऐसा वाकया दुद्धी के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में देखने को मिला। एक बैंक ग्राहक श्याम कुमार अपने ही खाते में कैश जमा करने के लिए जमा पर्ची भरकर डिपाजिट काउंटर पर दिया तो डिपाजिट करने वाले बैंक कर्मी ने ग्रीन कार्ड से जमा करने की बात कही। बैंक ग्राहक ने ग्रीन कार्ड न होने की बात कही तो कैश जमा करने वाले बैंक कर्मी ने जमा पर्ची से कैश जमा करने से इनकार कर दिया। लिहाजा बैंक ग्राहक ने बैंक मैनेजर से बात कही तो मैनेजर ने ग्रीन कार्ड को अनिवार्य बताया और इसे ऊपर का आदेश होने की भी धौश दिखायी। फिर बैंक मैनेजर ने बैंक ग्राहक को जबरन ग्रीन कार्ड 20 रुपये देकर लेने पर मजबूर किया।
बैंक मैनेजर के इस रवैये से बैंक ग्राहक खासा परेशान हुआ।बैंक ग्राहक ने जब एस बी आई के हेल्पलाइन नम्बर 1800112211 पर बात किया तो जानकारी हुई कि बैंक ग्रीन कार्ड के लिए ग्राहक को बाध्य नही कर सकता है। ग्राहक अपने खाते में कैश जमा कर सकता है।
इस बाबत जब मैनेजर प्रेम प्रकाश से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि बैंक ग्राहक अपने खाते में बिना ग्रीन कार्ड के कैश जमा कर सकते हैं। पेपर कम से कम खर्च हो इसके लिए ग्रीन कार्ड बैंक ग्राहक को दिया जा रहा है।
अब जब एक ओर मैनेजर बिना ग्रीन कार्ड के कैश जमा करने की बात कर रहें हैं वहीं दूसरी तरफ जबर्दस्ती ग्रीन कार्ड बनवा कर ग्राहक को परेशान भी कर रहें हैं।
पीड़ित बैंक ग्राहक ने इसकी शिकायत बैंक उच्चाधिकारियों व जिलाधिकारी से की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *