ईद-उल-फितर त्योहार को लेकर शक्तिनगर थाने में पीस कमेटी की हुई बैठक

ईद-उल-फितर त्योहार को लेकर शक्तिनगर थाने में पीस कमेटी की हुई बैठक
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– संवाददाता- संतोष कुमार रजक 
शक्तिनगर (सोनभद्र)| ईद-उल- फितर का त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर मंगलवार को शक्तिनगर थाना परिसर में पिपरी सीओ विजय शंकर मिश्र की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई | बैठक में दोनों समुदाय के गणमान्य लोगों के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया |

बैठक को संबोधित करते हुए पिपरी सीओ श्री विजय शंकर मिश्र ने कहा कि पर्व और त्यौहार हमें आपसी प्रेम और सदभाव का संदेश देता है | हर पर्व त्यौहार की तरह ईद का त्योहार भी आपसी सदभाव के साथ लाकडाउन के दिशानिर्देश का पालन करते हुए मनायें | अपने घर में रह कर ही ईद-उल-फ़ितर का त्योहार मनाए | सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ख्याल रखे | यह वक्त खतरे से खाली नहीं है | श्री विजय शंकर मिश्र ने सभी लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की | किसी तरह की अफवाह की जानकारी मिलने पर उसकी सूचना फौरन प्रशासन को दें |

थानाध्यक्ष अंजनी राय ने कहा कि हर पर्व त्योहार आपसी सौहार्द्र के साथ मनाने की शक्तिनगर की परंपरा रही है | उस परंपरा को कायम रखें और लॉकडाउन का पालन करते हुए त्योहार को मनाए व प्रशासन का सहयोग करें | एसआई जितेन्द्र कुमार ने कहा कि लॉकडाउन में अगर किसी नमाजी को कोई दिक्कत होती है तो वह पुलिस और प्रशासन से संपर्क कर सकता है | उसकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा |

पीस कमेटी बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजन व जनप्रतिनिधियों ने शांतिपूर्ण और आपसी प्रेम के साथ पर्व मनाने की चली आ रही परंपरा को कायम रखने का भरोसा दिलाया | बैठक में आरएसएस जिला सम्पर्क प्रमुख शनीशरण, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, चिल्कटान्ड ग्राम प्रधान रवीन्द्र यादव, सपा नेता वकिल खान, सदर मोईनुदिन अंसारी, कोटा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद तिवारी, सदर निजाम खान, आशीष चौबे, सदर निहाल कुरैशी, राजा परसवार ग्राम प्रधान पति बृज बिहारी यादव, सोहेल खान, दीपक कुमार उर्फ़ लोकई सहित आदि लोग मौजूद रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *