Eid Mubarak 2020 : अपने दोस्तों को शेयर करें ईद-उल-फितर की मुबारकबाद शायरी

EidMubarak 2020 : अपने दोस्तों को शेयर करें ईद-उल-फितर की मुबारकबाद शायरी

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE चैनल(संपादक- विकास रघुवंशी)

ऐ रूठे हुए दोस्त मुझे इतना बता दे
क्या मुझसे गले मिलने का अब मन नहीं होता
बच्चों के तरह दौड़ के आ सीने से लग जा
ये ईद का दिन है कोई दुश्मन नहीं होता
ईद 2020 मुबारक!

Eid 2020 Mubarak : इस्लाम का पवित्र महीना रमजान के आखिरी दिन ईद यानी ईद उल फितर के रूप में मनाया जाता है। यह मुस्लिमों का सबसे बड़ा और पवित्र त्योहार माना जाता है। इस बार भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में ईद 25 मई 2020, दिन सोमवार को मनाई जा रही है। मोहब्बत और भाई चारे की मिसाल रहे इस त्योहार की रौनक इस बार फीकी नजर आ रही हैं क्योंकि कोरोना वायरस नाम के ऐसे शैतान ने पूरी दुनिया के लाखों लोगों की जान को मुश्किल में डाल रखा है।

हालात ऐसे हैं कि न तो लोग एक-दूसरे से गले मिल सकते हैं और न ही किसी से हाथ मिला सकते हैं। बस दूर से ही ईद की मुबारकबाद दे सकते हैं।

रमजान में ना मिल सके;
ईद में नज़रें ही मिला लूं;
हाथ मिलाने से क्या होगा;
सीधा गले से लगा लूं.
ईद  2020 मुबारक 

देश के प्रमुख मस्जिदों के इमाम लगातार लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने और घर में नमाज पढ़ने की गुजारिश कर रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया ईद विश करने और अपनी खुशी जाहिर करने के लिए सबसे बड़ा सहारा बनकर उभरा है। लॉकडाउन के कारण यदि आप अपनों के पास नहीं जा पाए तो आप सोशल मीडिया के जरिए आप अपनो को ईद की मुबारक भेज सकते हैं तो देर किस बात कि इस ईद पर अपने प्रियजनों को दें ईद की मुबारकबाद इन खास ईद के मैसेज के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *