विद्युत कार्य करने के दौरान बिजली करेन्ट के चपेट से हुई सहयोगी कर्मी की मौत, गाँव में पसरा सन्नाटा

विद्युत कार्य करने के दौरान बिजली करेन्ट के चपेट से हुई सहयोगी कर्मी की मौत, गाँव में पसरा सन्नाटा

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE- संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील

तहसील दुद्धी सोनभद्र कोतवाली क्षेत्र के डूमरडीहा गाँव में दोपहर करीब डेढ़ बजे के आस पास एक युवक 11 हजार बोल्टेज के चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।

बताया जाता है कि डूमरडीहा सब स्टेशन व अमवार सब स्टेशन के बीच जॉइंट पर जंफर बनाने के लिए गया हुआ था। तभी अचानक 11 हजार बोल्टेज की विद्युत आपूर्ति चालू हो गई, और सोनू 27 पुत्र बचनु धरकार निवासी डूमरडीहा पोल के खंभे से गिरकर अचेत हो गया था।



घटना स्थल पर ग्रामीणों ने देखते ही आवक हो गए जिसके बाद आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया गया। जहाँ इलाज के दौरान दुद्धी सीएचसी में ही मौत हो गई। इसकी पुष्टि चिकित्सक डॉ संजीव कुमार ने किया। ग्रामीणों द्वारा बताया जाता है कि युवक विद्युत विभाग में सहयोगी के रूप में कार्य करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *