बारिश, आंधी की भेंट चढ़ा गरीब का आशियाना,सिर ढकने के लिए ढूंढ रहे आसरा।

डिजिटल भारत न्यूज़ 24x7LiVE- संवाददाता- (विकाश कुमार/चोपन/ सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

-बेमौसम बारिश व आंधी गरीब के लिए लिए बनी मुसीबत।

सलखन।केंद्र व राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी स्थानीय कुछ नुमाइन्दो द्वारा कुछ गरीब व्यक्तियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र को नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण आज भी कुछ ऐसे परिवार हैं जो कच्चे मकान, छप्पर या पन्नी की छत के नीचे रह कर अपना जीवन गुजर कर रहे हैं। जिनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सदर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत सलखन के बैरिहवा टोला में केशव कुमार मौर्या पुत्र बालचंद्र गरीब परिवार जोमजदूरी कर के अपने परिवार का जिविकापालन करते है जिनका आशियान शनिवार के दिन आंधी तूफान में रात के अंधेरे में उड़ गया। संजोग करा कि इस दौरान परिवार के लोगो की जानमाल की हानि नही पहुंची।

किंतु मकान मे रखा कपड़ा,गेंहू,चावल,कपड़ा अन्य सामानों का भारी नुकसान हो गया।अगल बगल के लोगों के मदद से उनके घर खाना,रहना,सोना हो रहा है। परिवार अब रहने के लिए आसरा ढूंढ रहा है।इस पूरे मामले में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट को दी मौके पर केशव मौर्य के घर पहुँच सावित्री देवी ने पूरे स्थिति को देख तत्काल ग्राम प्रधान प्रतिनिधि को फोन कर बुलवाया प्रधान से पूरे मामले पर तत्काल इनके घर मे रहने के लिये संभव मदद करने की बात कही व प्रधानमंत्री आवास योजना में इनको चयनित कराते हुये लाभ भी दिलवाया जाये।वही ग्राम प्रधान द्वारा गाँव के रोजगार सेवक पर पात्र व्यक्ति का पीएम आवास से नाम काटे जाने व अपात्र का नाम जोड़े जाने व बिना सूची में नाम के लोगों का जियो टैगिंग कराने का आरोप भी लगाया है।सावित्री देवी ने आपदा राहत व प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये जिलाधिकारी महोदय को पत्र भेज सहायता की मांग करते हुये प्रधानमंत्री आवास में इस तरह की लापरवाही बरतने वाले कि भी जांच कर कार्यवाही की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *