बिजली विभाग के आला अधिकारी हैं घोर निन्द्रा में , डूमरडीहा सब स्टेशन पर 8-10 महीनों से ब्रेकर खराब होने के कारण महीनों से सुचारु रूप नही हो रही हैं विद्युत आपूर्ति —-बिजली के अभाव में पूरा फसल होगा बर्बाद पीड़ित किसान उपभोक्ता

बिजली विभाग के आला अधिकारी हैं घोर निन्द्रा में , डूमरडीहा सब स्टेशन पर 8-10 महीनों से ब्रेकर खराब होने के कारण महीनों से सुचारु रूप नही हो रही हैं विद्युत आपूर्ति बिजली के अभाव में पूरा फसल होगा बर्बाद पीड़ित किसान उपभोक्ता—-

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील)


दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र | शासन किसानों के हित मे अपनी नई नई योजनाओं को लाने की तैयारियों में जुटी हुई हैं एक तरफ किसानों को राहत मिली कि मंडी से सभी करो को समाप्त करने की सर्कुलर बना रही हैं और दूसरी तरफ तहसील मुख्यालय दुद्धी के डूमरडीहा में स्थित सब-स्टेशन (33/11) पिछले 8-10 महीनों से ब्रेकर खराब के कारण डूमरडीहा सब स्टेशन (फीडर 33/11) से आपूर्ति होने वाली लाईट अमवार से सुचारू रूप से नही हो रही हैं !

यहाँ पर आए दिन बगैर रोस्टिंग के बिजली आपूर्ति हो रही हैं सब स्टेशन डूमरडीहा से बात करने के बाद मालूम होता है कि अमवार सब स्टेशन से बात करें फिर अमवार सब स्टेशन बाबत जानकारी होती हैं कि मैं पहले अमवार से बटने वाली लाइट को निरन्तर रखूँगा उसके बाद ही डूमरडीहा चालू हो पायेगा यदि आपको लगता हैं तो दुद्धी के जेई एस डी ओ से बात करें वही से समाधान हो सकता है यहाँ पर डूमरडीहा सब-स्टेशन (फीडर 33/11) के लिए संबंधित अधिकारियों से बात करने पर मालूम होता है कि ब्रेकर तो आ गया है ब्रेकर का ट्रिपिंग सिस्टम काम नही कर रहा है जिसके कारण हम लोड नही दे पा रहे हैं बातचीत चल रही हैं सही हुआ तो ही सुचारु रुप से चल पाएंगी

अन्यथा पूर्व की भाँति ही रहेगी कारण हम असमर्थ हैं ये कैसी असमर्थता जताई जा रही है इनके तरफ़ से बात आ रही हैं कि आप स्वतन्त्र हैं शिकायत करने के लिए इसके लिये दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष/ चेयरमैन साहब कड़े शब्दों निंदा की और उन्होंने कहा कि बिजली विभाग का कोई भी समस्या हो उसका निस्तारण कितने दिनों में होता हैं उसका कोई समय सीमा निश्चित हैं कि नहीं दुद्धी उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियंता की तरफ़ से कोई संतोषजनक प्रतिक्रिया नही आयीं डूमरडीहा सब-स्टेशन (फीडर 33/11) से पाने वाले किसान उपभोक्ताओं ने बताया कि सब्ज़ियों का नुकसान हुआ और धान गेहूँ मक्का भी बर्बाद हो जायेगा !

इसी तरह से बिजली विभाग की मनमानी चली तो अध्यक्ष जी किसानों को आश्वस्त किया कि मैं अभी उर्जा मंत्री माननीय श्रीकांत शर्मा जी और के बाला जी निदेशक को पत्र लिखकर भेजने की बात हुई हैं एवं ट्विटर से बात करेंगे कई बार सब-स्टेशन पर लोग हंगामे के लिए आक्रोशित पब्लिक लोगो समझा कर वापस लाया गया इसके बावजूद संबंधित अधिकारियों की निष्क्रियता दिखाई दे रही हैं उपखण्ड अधिकारी एवं अवर अभियंता व संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए त्वरित लाईट बहाल करने की मांग की गई हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *