ग्राम पंचायतो में टेंडर अनियमित को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री जी को प्रेषित जानकारी-विजय शंकर यादव

ग्राम पंचायतो में टेंडर अनियमितता  को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री जी को प्रेषित जानकारी-विजय शंकर यादव

ओबरा सोनभद्र ग्राम विकास अधिकारी व ब्लाक विकास अधिकारी ईमानदार पहल करे तो यूपी में लाखो लोगो को रोजगार GST रजिस्ट्रेशन कराकर लाखो युवाओ को कार्य नही मिल पा रहा है भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के सयुक्त राष्टीय सचिव सामाजिक कार्यकर्ता विजय शंकर यादव ने यूपी मुख्यमंत्री महोदय को पत्र प्रेषित कर कहा कि ग्रामविकाशअधिकारी व ब्लाकविकास अधिकारी ईमानदार पहल करे तो लाखो लोगों को रोजगार व सरकार को अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति।भारत का दूसरे नम्बर का जिला सोनभद्र है। जिससे 1442 गांव है।पूरे उत्तरप्रदेश में लगभग 59163ग्राम सभाए।

ग्राम विकास अधिकारियों की संख्या नाम मात्र की है।सँगठन ने चोपन ब्लाक को संज्ञान में लिया जानकारी नुसार चोपन ब्लाक में 62ग्राम सभा ग्राम पँचायत विकास अधिकारी मात्र 13 बिगत कई वर्षों से एक ही फर्मे या उस परिवार की कई फर्मे 62 ग्राम सभा मे कार्य कर रही है। टेंडर की जानकारी आम जन से दूर या जिन समाचार पत्रों में प्रकाशित वो भी आम जनो से दूर।अब प्रश्न उठता है क्या जनपद सोनभद्र के सभी ब्लाकों की ग्राम सभाओं की यही तस्वीर है साथ ही साथ क्या उत्तर प्रदेश की सभी जनपदों के ग्राम सभाओं की यही तस्वीर है। तो सरकार के राजस्व का नुकसान और उन युवा बेरोजगारों का भी नुकसान जो लोग GST रजिस्ट्रेशन कराकर काम नही पा रहे है।एक ग्राम सभा मे एक ही फर्म जिसे कार्य मिलेगा वो पूरे साल काम करेगी मिट्टी खोदने निर्माण सप्लाइ इत्यादि। जबकि निर्माण व सप्लाई का अलग अलग टेंडर होना चाहिए।दो सिर्फ चोपन ब्लाक का अवलोकन करें तो 62 ग्राम सभा का ईमानदारी से टेंडर करा दिया जाय तो लगभग 62 फर्मे कार्य करेंगे। टेंडर फार्म पर राजस्व भी आएगा।टेंडर होने पर भी राजस्व को फायदा व अधिक से अधिक लोग को रोजगार मिल सकेगा।तीन इसी तरह से जनपद सोनभद्र के सभी ब्लाकों के ग्राम सभाएं व उत्तर प्रदेश के सभी जनपद के ग्राम सभाएं। टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता दिखाए तो लाखो लोगों को सीधे काम मिल सकेगा।और भ्र्ष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा।


सोनभद्र ओबरा से दिनेश उपाध्याय की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *