ब्लाक कोन का अस्थायी कार्यालय सचिवालय भवन देवाटन मे संचालन करने की कवायद हुयी शुरू

ब्लाक कोन का अस्थायी कार्यालय सचिवालय भवन देवाटन मे संचालन करने की कवायद हुयी शुरू

-ब्लॉक मुख्यालय कोन मे संचालन कराने की पुरजोर मांग

-पुर्व एमएलसी ने जिलाधिकारी को लिखा पत्र

डीडीओ व बीडीओ पहुंचे देवाटन, कवायद शुरू

-बीडीओ के कचनरवा मे ब्लाक संचालन के संतुति पर ग्रामीणों मे था नाराजगी

जिला संवाददाता- जगबली प्रसाद
कोन। अरसे से इंतजार के बाद शासन द्वारा कोन को ब्लाक की दर्जा देते हुये तत्काल अस्थायी ब्लाक संचालन हेतु शासकीय या निजी भवन कि प्रस्ताव देने हेतू मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र ने विकास खण्ड अधिकारी चोपन को पत्र जारी होते ही कवायद शुरू हो गयी है,जिसे सुनते ही ग्रामीणों मे हर्ष देखा जा रहा है।बुध्दिजीवी ग्रामीणों की माने तो बीडीओ चोपन ने गुरुवार को कोन क्षेत्र का दौरा कर कचनरवा स्थित सचिवालय भवन की प्रस्ताव भेजने कि बात सुनते ही कोन के ग्रामीणों समेत भाजपा नेताओं मे आक्रोश है,
शुक्रवार को उद्योग व्यापार मंण्डल अध्यक्ष, विजयशंकर जायसवाल,पुर्व मंडल अध्यक्ष भाजपा शशांक मिश्रा, भाजपा जिलाउपाध्यक्ष शिवकुमारगुप्ता,सुशील चतुर्वेदी, मण्डल अध्यक्ष सुनील जायसवाल, विद्यानंद तिवारी समेत दर्जनो ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने भाजपा के वरिष्ठ नेता/पूर्व एमएलसी जयप्रकाश चतुर्वेदी से कोन मे ही अस्थायी ब्लाक संचालन कराने का गुहार लगायी,जिसे गम्भीरता से लेते हुये जनहित मे श्री चतुर्वेदी ने जिलाधिकारी सोनभद्र को पत्र लिखकर सेलफोन से बात कर

देवाटन मे बने ग्राम सचिवालय मे फिलहाल संचालन कराने हेतू मांग पर शुक्रवार को पुनः डीडीओ सोनभद्र व खण्ड विकास अधिकारी चोपन दलबल के साथ सचिवालय भवन देवाटन का स्थलीय अवलोकन कर सहमति जताई, जिसे देख कोन वासियों मे हर्ष देखा जा रहा है।
बतादे कि कोन को ब्लाक की दर्जा दिलाने की मांग को अरसे से ग्रामीण मांग करते आ रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *