ब्लाक कार्यालय बनाने के लिए दान करेंगे जमीन

ब्लाक कार्यालय बनाने के लिए दान करेंगे जमीन
डिजिटल भारत न्यूज़ 24 x7LiVE- उप संपादक-चन्द्रशेखर प्रसाद
सोनभद्र : चोपन ब्लाक से अलग होकर कोन क्षेत्र को ब्लाक का दर्जा दिया गया है। यहां ग्राम पंचायतों के गठन व अन्य कार्रवाई चल रही है। बीडीओ व अन्य स्टाफ की नियुक्ति को लेकर भी पत्राचार हो रहा है। इन सबके बीच ब्लाक मुख्यालय को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। ब्लाक मुख्यालय सही जगह पर बने इसके लिए चोपन के पूर्व ब्लाक प्रमुख रामसकल ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर जमीन दान करने की इच्छा जताया है।


अपने पत्र में पूर्व प्रमुख ने कहा है कि कचनरवा में ब्लाक मुख्यालय के लिए जमीन खोजी जा रही है। बावजूद इसके कुछ लोग ब्लाक मुख्यालय को ग्राम सभा देवाटन में ले जाने की कोशिश में हैं, जो गलत है। ऐसा होना नहीं चाहिए। उन्होंने किसी तरह की असुविधा न हो, ब्लाक मुख्यालय सही जगह पर हो इसके लिए विढमगंज-कोन मार्ग पर कचनरवा में यह भूमि दान करने का निर्णय लिया है। कोन से यह मात्र पांच किमी की दूरी पर है। यहां क्षेत्र का बड़ा बाजार भी है। साथ ही कोन ब्लाक के लिए जो ग्राम पंचायतें प्रस्तावित हैं उनके मध्य में ही पड़ेगा। यहीं पर बिजली का सबस्टेशन, एफसीआई का गोदाम आदि भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *