चिनिया प्रखंड के सब्जी विक्रेता के पुत्री पूजा कुमारी प्रखंड टॉपर..

चिनिया प्रखंड के सब्जी विक्रेता के पुत्री पूजा कुमारी प्रखंड टॉपर..

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– क्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)

चिनिया प्रखंड के सब्जी विक्रेता श्री बैजनाथ शाह के पुत्री पूजा कुमारी दसवीं के परीक्षा मे 89%लाकर प्रखंड टॉपर बनी. पूजा कुमारी की माता जी का मौत 2014 मे होगा गई थी फिर गरीबी को झेलते हुए सब्जी दुकान को चलाते हुए ये मंजिल पाई है पूजा कुमारी जीएम हाई स्कूल की छात्रा थी जीएम हाई सकूल चिनिया का एक मात्र शिक्ष्ण संस्थान है। 

जो लगातार बिगत बरसो से इस तरह के बिद्यार्थी यहाँ से निकलते है जिसमे स्कूल के प्रधानाचार्य मो यासीन मालिक जी का सबसे बड़ा योगदान रहता है उन्होने सभी बिद्यार्थी को को शुभ आशीर्वाद देते हुए कहा की इसी तरह मेहनत करे लक्ष्य की प्राप्ति कदम चूमेगी। 

 इधर प्रखंड के टॉपर मे प्रथम पूजा कुमारी 89%पिता बैजनाथ साह, द्वितीय अर्पणा कुमारी पिता अनरुद्ध साह 88%, रानी यादव पिता प्रमोद यादव 86%प्राप्त कर के नाम रोशन किया. पूजा से पूछ जाने पर उसने बताया की टॉपर होने मे उनके पिता भाई व गुरुजनो का योगदन सराहनीय है जिसके बतौलत मे आज प्रखंड टॉपर बनी है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *