पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत डाला में आज पोर्टल पत्रकारों की बैठक संपन्न हो गयी

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत डाला में आज पोर्टल पत्रकारों की बैठक संपन्न हो गयी ||

डाला सोनभद्र- संवाददाता सोनु पाठक।आज दिनांक 6 फरवरी 2020 सुबह पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत डाला में आज पोर्टल पत्रकारों की बैठक संपन्न हो गयी

डाला सोनभद्र आज दिनांक 6 फरवरी 2020 सुबह 10:00 वजे से एक बैठक सेवा सदन बारी डाला अर्जुन सिंह के आवास परिसर में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है आगामी 16 फरवरी के दिन कार्यकारिणी के गठन को लेकर सर्वसम्मति से फैसला लिया जायेगा जिसमें देशभर में पोर्टल पत्रकारों की समस्याओं को लेकर आए दिन सूचनाएं मिलती रही हैं वही पत्रकारों की समस्याओं पर मंथन करने के लिए डाला चोपन ओबरा और कोन के पत्रकारों की आज एक बैठक बारी में अर्जुन सिंह के आवास पर की गई जिसमें सभी पोर्टल पत्रकारों ने विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार रखे बैठक में अर्जुन सिंह ने बताया कि संघ की एक कार्यकारिणी का गठन होना चाहिए जिसमें चुनाव सभी लोगों की सहमति के द्वारा एक नेतृत्व कर्ता का चुनाव किया जाना चाहिए वही पत्रकारों के संबंध में सभी सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखी कोन से विमलेश ने कहा कि सभी नियमों का सम्मान करता हूं और करता रहूंगा डाला केपत्रकार सोनू पाठक सतीश चौबे,अशोक कनौजिया ने कहा कि संगठन का निर्माण मजबूती से किया जाएगा बैठक के दौरान मिथिलेश भारद्वाज और अनिल कुमार अग्रहरी ने कहा कि जल्द से जल्द कार्य कारिणी पदों की नियुक्ति कर दिया जाना चाहिए ताकि संगठन के विस्तार के और अन्य जगहों से अपने पोर्टल पत्रकारों बंधुओं को सामिल किया जा सके
बैठक कि अध्यक्षता कर रहे हैं शशि चौबे ने कहा कि पोर्टल पत्रकार तुरंत खबरों को लोगों के बीच पहुंचाने का कार्य कर रहा है जिनका आज के इस समय में खबरों के मामले में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। जिनके बारे में अब संगठित होकर अपनी समस्याओं को उठाएंगे जिसके लिए एक संगठन का होना बहुत ही जरूरी है पोर्टल पत्रकारों का समूह संगठन का निर्माण किया जाए बैठक के अंत मे कार्य कारिणी के गठन को लेकर निर्णय लिया गया वहीं सर्वसम्मति से 16 फरवरी के दिन अर्जुन सिंह के आवास में तीसरी बैठक होना निश्चित किया गया जिसमें सभी केवल पोर्टल पत्रकारों को निमंत्रित कर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा इस मौके पर राजेश कुमार,मिथिलेश भारद्वाज अर्जुन सिंह शशि चौबे अनिल कुमार पाठक विमलेश कुमार अशोक कनौजिया शोएब खान सतीश चौबे संजय केसरी कृपाशंकर आदि लोग मौजूद रहे। वजे से एक बैठक सेवा सदन बारी डाला अर्जुन सिंह के आवास परिसर में किया गया जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है आगामी 16 फरवरी के दिन कार्यकारिणी के गठन को लेकर सर्वसम्मति से फैसला लिया जायेगा जिसमें देशभर में पोर्टल पत्रकारों की समस्याओं को लेकर आए दिन सूचनाएं मिलती रही हैं वही पत्रकारों की समस्याओं पर मंथन करने के लिए डाला चोपन ओबरा और कोन के पत्रकारों की आज एक बैठक बारी में अर्जुन सिंह के आवास पर की गई जिसमें सभी पोर्टल पत्रकारों ने विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार रखे बैठक में वरिष्ठ पत्रकारअर्जुन सिंह ने बताया कि संघ की एक कार्यकारिणी का गठन होना चाहिए जिसमें चुनाव सभी लोगों की सहमति के द्वारा एक नेतृत्व कर्ता का चुनाव किया जाना चाहिए वही पत्रकारों के संबंध में सभी सदस्यों ने अपनी अपनी राय रखी कोन से विमलेश ने कहा कि सभी नियमों का सम्मान करता हूं और करता रहूंगा डाला के पत्रकार सोनू पाठक सतीश चौबे,अशोक कनौजिया ने कहा कि संगठन का निर्माण मजबूती से किया जाएगा बैठक के दौरान मिथिलेश भारद्वाज और अनिल कुमार अग्रहरी ने कहा कि जल्द से जल्द कार्य कारिणी पदों की नियुक्ति कर दिया जाना चाहिए ताकि संगठन के विस्तार के और अन्य जगहों से अपने पोर्टल पत्रकारों बंधुओं को सामिल किया जा सके
बैठक कि अध्यक्षता कर रहे हैं शशि चौबे ने कहा कि पोर्टल पत्रकार तुरंत खबरों को लोगों के बीच पहुंचाने का कार्य कर रहा है जिनका आज के इस समय में खबरों के मामले में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है। जिनके बारे में अब संगठित होकर अपनी समस्याओं को उठाएंगे जिसके लिए एक संगठन का होना बहुत ही जरूरी है पोर्टल पत्रकारों का समूह संगठन का निर्माण किया जाए बैठक के अंत मे कार्य कारिणी के गठन को लेकर निर्णय लिया गया वहीं सर्वसम्मति से 16 फरवरी के दिन अर्जुन सिंह के आवास में तीसरी बैठक होना निश्चित किया गया जिसमें सभी केवल पोर्टल पत्रकारों को निमंत्रित कर कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा इस मौके पर राजेश कुमार,मिथिलेश भारद्वाज अर्जुन सिंह शशि चौबे अनिल कुमार पाठक विमलेश कुमार अशोक कनौजिया शोएब खान सतीश चौबे संजय केसरी कृपाशंकर आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *