इससे होगी किसानों की आय दुगना

इससे होगी किसानों की आय दुगना

उपेंद्र कुमार तिवारी जिला ब्यूरो (सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)
आजीविका मिशन ने ठाना है किसानों को आय बढ़ाना है


आज दिनांक 5-02-2020को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत ब्लॉक दुद्धी में , महिला किसान शशक्तिकरण परियोजना (MKSP) के अंतर्गत ब्लॉक दुद्धी में 50 गॉव को चयन किया गया ,जिसमें LH-PRP उपेन्द्र कुमार,YP राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में प्रत्येक ग्राम से दो प्रगतिशील महिला किसानों को ब्लॉक सभागार में इनको जैविक खेती ,जैविक खाद ,जैविक दवा के बारे में बताया गया और ब्लॉक दुद्धी के ग्राम डूमरडीहा में हो रहे जैविक खेती को दिखाया गया ,एवं वर्मीकम्पोस्ट (केचुआ खाद )को हम सबसे कम लागत में कैसे तैयार कर सकते है ,और बिना टैंक को भी हम बिल्कुल जीरो बजट से कैसे वर्मीकम्पोस्ट तैयार करने का तरीका महिला किसानों के हाथों प्रेटकली अनुभव बताया गया एवं जैविक खेती भी दिखाया गया इससे देखकर 50 गॉव के लगभग 100 प्रगतिशील महिला किसान स्वयम से केचुआ खरीदकर अपने अपने गॉव में केचुआ खाद बनाने के लिए तैयार हुई जिससे उनकी खेती में जैविक खाद को प्रयोग करने से उनकी मिट्टी की उर्र्क शक्ति बढ़ेगी जिससे पैदावार अधिक होगा एवं इनकी खाद खरीदने की लागत भी कमेगी इससे होगी किसानों की आय दुगनी ,साथ मे BMM मिथलेश , मृतुन्जय, रवी ,उपस्थित रहे मौके पर जिला मिशन प्रबंधक आजीविका मोहनलाल सर उपस्थित रहे और उन्होंने जैविक खेती का फायदे बताए जनपद सोनभद्र, उत्तरप्रदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *