दो दिवसीय अंतर्राज्यीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का हुआ सफल समापन अंतिम दिन देश के नामी पहलवानों ने अपने सधे हुए दांव से प्रतिद्वंदियों को किया चित

दो दिवसीय अंतर्राज्यीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का हुआ सफल समापन
अंतिम दिन देश के नामी पहलवानों ने अपने सधे हुए दांव से प्रतिद्वंदियों को किया चित

उपेंद्र कुमार तिवारी जिला ब्यूरो (सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश)

दुद्धी, सोनभद्र- नगर के टाऊन क्लब मैदान पर बुधवार को नवजीवन समिति के तत्वाधान में आयोजित प्रथम अन्तर्राज्यीय कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ।इस दंगल प्रतियोगिता में दिल्ली समेत विभिन्न राज्यों से आये पहलवानों ने अपने दमख़म दिखायेे।


जिसमें दिल्ली के नामी पहलवान राजकिशन ने 51 हजार के ईनामी दंगल में ग्वालियर के गोपाल पहलवान को पटखनी देकर जीत दर्ज की।वहीं 31 हजार के ईनामी दंगल में दिल्ली के ही जितेन्द्र पहलवान ने बुंदेलखंड के टाइगर को पटखनी दी और 30 हजार के ईनामी दंगल में अयोध्या हनुमानगढ़ी के बजरंगी बाबा ने गोरखपुर के आरिफ को धोबिया पछाड़ दांव से चित कर दंगल जीता।इसी प्रकार साबिर अलीगढ़ ने जावेद हरिद्वार को,भूपेन्द्र ने आकाश अयोध्या को, दानिश दिल्ली ने गोल्टा राजस्थान को,सोनू अलीगढ़ ने महादेव दुद्धी को,मांगे मथुरा ने अंकित झांसी को एवं महेंद्र ने रणजीत भारती को पटखनी देकर जीत दर्ज की।इसके अलावा कई अन्य पहलवानों की जोड़ी कांटे की टक्कर में बराबरी पर छूटी।
समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य संरक्षक नगर चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ने कहा कि
इस क्षेत्र के पहलवानों ने भी इस दंगल में हिस्सा लिया जो गर्व की बात है।हर जीत मायने नही रखता।यहां भी अच्छे पहलवान हैं, उन्हें सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है।जिसकी व्यवस्था की जाएगी।उन्होंने पहलवानों के नियमित अभ्यास के लिये एक व्यायामशाला और अखाड़ा का भी शीघ्र ही निर्माण का भरोसा दिलाया।ताकि युवा वर्ग इसमें रुचि लें और क्षेत्र का नाम रौशन करें।अन्य वक्ताओं ने कहा कि कबड्डी,कुश्ती जैसे खेलों को बढ़ावा देने की जरुरत है।नगर में पहली बार आयोजित होने वाली अन्तर्राज्यीय स्तर की इस दंगल के लिए आयोजक मंडल को बधाई दिया ।अध्यक्ष अमरनाथ जायसवाल व सचिव अभय सिंह ने सफल आयोजन के लिए सबका आभार जताया।
अंत में आयोजन समिति द्वारा अतिथियों का एवं मुख्य संरक्षक चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि द्वारा विशेष पहलवानों एवं गुरुओं का माला पहनाकर एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।संचालन वरिष्ठ क्रिकेटर सुनील जायसवाल ने किया।वहीं कोच चंद्रराम तिवारी उन्नाव,एलाउंसर उमा पहलवान जौनपुर एवं निर्णायक अरविंद दास अयोध्या व होरीलाल कानपुर ने अपना अपना योगदान दिया। इस मौके पर दुद्धी जिला प्रचारक ओमप्रकाश जी, दुद्धी बार अध्यक्ष जितेन्द्र श्रीवास्तव,कृपाशंकर कुशवाहा, आनंद कुमार,विनय कुमार, श्रवण कुमार,प्रिंस अग्रहरि,सलीम खान,ग़ौस मुहम्मद खान आदि लोग मौजूद रहे।

फोटो कैप्सन- दिल्ली और ग्वालियर के पहलवानों को हाथ मिलाकर प्रमुख दंगल की शुरूवात कराते चेयरमैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *