ठेका मजदूरों का एक बार ही होगा पुलिस वेरीफीकेशन जसपाल की मौत में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर होगी कार्यवाही

प्रकाशनार्थ
ठेका मजदूरों का एक बार ही होगा पुलिस वेरीफीकेशन
जसपाल की मौत में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी पर होगी कार्यवाही
एक सप्ताह में अनपरा में शुरू होगी कार्ड पंचिंग


अपरश्रमायुक्त के सम्मुख हुई ठेका मजदूर यूनियन की वार्ता में हुए निर्णय
अनपरा, सोनभद्र 10 जनवरी 2020, अनपरा तापीय परियोजना में ठेका मजदूर का सम्पूर्ण कार्य के दौरान अब एक बार ही पुलिस वेरीफीकेशन कराया जायेगा, एक सप्ताह में ठेका मजदूरों के लिए कार्ड पंचिंग की व्यवस्था शुरू की जायेगी, सुरक्षा उपकरण दिलाया जायेगा, हर मजदूर को ईएसआई का लाभ देने, रोजगार कार्ड देने और जसपाल की मौत में लापरवाही बरतने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, हर हाल में गैंग गेट पास की प्रथा बंद की जायेगी। यह निर्णय आज अपरश्रमायुक्त पिपरी के यहां ठेका मजदूर यूनियन व अनपरा प्रबंधन के बीच हुई वार्ता में हुआ। इस निर्णय का लिखित पत्र भी अनपरा प्रबंधन ने यूनियन को दिया।
आज अनपरा और ओबरा तापीय परियोजना के ठेका मजदूरों की समस्याओं पर श्रम बंधु व वर्कर्स फ्रंट के प्रदेश अध्यक्ष दिनकर कपूर की शिकायत पर अपर श्रमायुक्त ने वार्ता आयोजित की थी। इस वार्ता में श्रम बंधु दिनकर कपूर, स्वराज अभियान नेता राजेश सचान, ठेका मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष तेजधारी गुप्ता, मंत्री कृपाशंकर पनिका, उपाध्यक्ष तीरथराज यादव, अनपरा तापीय परियोजना के कल्याण अधिकारी देवराज, ओबरा तापीय परियोजना के अधिषासी अभियंता एके राय एवं श्री प्रकाशधर दूबे, दुशान कन्सट्रशन के प्रतिनिधि दिलीप कुमार ठाकुर उपस्थित रहे। वार्ता में निर्माणाधीन ओबरा ‘सी‘ में कार्यरत सभी मजदूरों का निर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकरण कराने, निर्माण श्रमिकों को मिलने वाले हितलाभ का बोर्ड लगाने, न्यूनतम मजदूरी हर हाल में दिलाने, ओबरा में कार्यरत सफाई कर्मियों को पूरे माह काम देने पर भी सहमति बनी।
भवदीय
तेजधारी गुप्ता
जिलाध्यक्ष, ठेका मजदूर यूनियन
सोनभद्र।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *