चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi पर कसा प्रवर्तन निदेशालय का शिकंजा, 5,551 करोड़ का डिपोजिट किया जब्‍त

प्रवर्तन निदेशालय ने चीनी मोबाइल कंपनी Xiaomi पर शिकंजा कस दिया है। प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार को कहा कि चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Xiaomi India के 5,551 करोड़ रुपये से अधिक के फंड को भारतीय विदेशी मुद्रा कानून के उल्लंघन के आरोप में ‘जब्त’ किया गया है।

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक जियोमी टेक्‍नोलॉजी इंडिया प्राइवेट लिमि‍टेड के खिलाफ कार्रवाई की गई है। कंपनी को Xiaomi India के नाम से भी जाना जाता है।

यह कंपनी देश में MI ब्रांड नाम मोबाइल फोन वितरक के तौर पर जानी जाती है।प्रवर्तन निदेशालय ने अपने आधिकारिक बयान में कहा है कि Xiaomi India चीन के जियोमी समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी है।

कंपनी के बैंक खातों में मौजूद 5,551.27 करोड़ रुपये की राशि को जब्त कर लिया गया है। आधिकारिक बयान के मुताबिक फरवरी में चीनी कंपनी की ओर से विदेश भेजे गए कथित अवैध रकम के संबंध में कंपनी के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी ने जांच शुरू की थी।

छानबीन के प्राथमिक आंकलन के पश्‍चात विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) से संबंधित धाराओं के तहत कंपनी के धन की जब्ती की गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *