भंडरिया में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दायरे को देखते हुए प्रशासन ने रेंज ऑफिस क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए पूरी तरह सील किया।

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE संवाददाता- (नितेश कुमार/ भंडरिया/ गढ़वा/ झारखण्ड)

भंडरिया (गढ़वा)– भंडरिया में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण के दायरे को देखते हुए प्रशासन ने रेंज ऑफिस क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित करते हुए पूरी तरह सील किया। रंका अनुमंडल पदाधिकारी संजय पांडेय के निर्देश पर भंडरिया बीडीओ सुलेमान मुंडारी एवं थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कृष्णा कुमार के देखरेख में रेंज ऑफिस एरिया का 300 मीटर का दायरा सील किया गया। इस दौरान मुख्य पथ पर दोनों ओर सौ सौ मीटर पर तीन स्थानों पर बाँस से बैरकैटिंग कर सील किया गया।

जिससे अन्य क्षेत्र के लोगों का उस क्षेत्र में आवागमन नहीं हो सके। इस बाबत बीडीओ सुलेमान मुंडारी ने कहा कि वर्तमान में रेंज ऑफिस में तीन कर्मियों का कोविड-19 का संक्रमण पोजिटिव आया है। संक्रमण का प्रसार अन्य लोगों तक नहीं हो इसलिए पूरे एरिया को सील किया गया है। साथ ही रंका एसडीओ के निर्देश पर प्रखंड के सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है। सिर्फ किराना का दुकान एवं दवा दुकान को खुला रखने का निर्देश दिया गया है। दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि मास्क, सैनिटाइजर आदि का शतप्रतिशत उपयोग करें। ग्राहकों को भी मास्क पहनने और नियमित सैनिटाइजर के लिए कहें। प्रशिक्षु एसआई राजबल्लभ कुमार एवं एसआई विजय कुमार ने पूरे दलबल के साथ किराना एवं दवा दुकान को छोड़कर सभी दुकान को सख्ती से बंद कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *