कोविड-19 कोरोना महामारी के गढ़वा जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को क्वारन्टाईन सेंटर बनाया गया।

भंडरिया(गढ़वा) – कोविड-19 कोरोना महामारी के गढ़वा जिले में बढ़ते संक्रमण के बीच कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय को क्वारन्टाईन सेंटर बनाया गया। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी सुलेमान मुंडारी ने कहा कि जिले में अन्य प्रखंडों की तरह ही भंडरिया प्रखंड भी कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं रहा।

वन विभाग के कई कर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान वन विभाग के कर्मियों सहित आसपास के लोगों का भी स्वाब जांच के लिए भेजा गया है। प्रशासन के द्वारा तय किया गया है कि जो भी संदिग्ध कोरोना जांच के लिए सैंपल दिए हैं, उनका जांच रिपोर्ट आने तक उन्हें स्थानीय कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में रखा जाएगा। जिससे उनके परिजन सुरक्षित रह सकें। रिपोर्ट आने के पश्चात जिनका पॉजिटिव होगा उन्हें गढ़वा भेजा जाएगा शेष लोग 14 दिन तक क्वारंटाइन किए जाएंगे। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी विजय किशोर रजक, कस्तुरबा वार्डन आशा तिग्गा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *