करके गांव में समाजसेवी सूर्यदेव चौधरी तथा ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कर बनाया गया 1किलोमीटर कच्ची सड़क

करके गांव में समाजसेवी सूर्यदेव चौधरी तथा ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान कर बनाया गया 1किलोमीटर कच्ची सड़क
डिजिटल भारत न्यूज़24×7 LiVE संवाददाता- (बिपिन कुमार/ डंडई/ गढ़वा/ झारखण्ड)
डंडई:-
प्रखंड के करके गांव में समाजसेवी सूर्य देव चौधरी के नेतृत्व में श्रमदान से 1 किलोमीटर का कच्ची सड़क बनाया गया।सड़क का निर्माण कार्य टेटूका टोला स्थित रामवृक्ष चौधरी के घर से राममणी चौधरी के घर तक कराया गया। सड़क निर्माण कार्य में उपमुखिया अमीरका चौधरी, वार्ड सदस्य मनीष चौधरी, चुनमुन चौधरी,ग्रामीण प्रदीप चौधरी, शोभनाथ चौधरी, सुरेंद्र चौधरी सहित अन्य ने जेसीबी व ट्रैक्टर लगवाकर सड़क का निर्माण कार्य कराया।

वहीं दर्जनों ग्रामीणों ने भी कुदाल से सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया। मौके पर समाजसेवी सूर्यदेव चौधरी ने कहा कि टैटूका टोला का यह सड़क पगडंडी का रूप ले लिया था। दो पहिया वाहन को भी आने जाने में परेशानी होती थी। आज तक इस सड़क को किसी ने मरम्मत तक नहीं कराया था। जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था ।ग्रामीणों की मांग पर आज श्रमदान से सड़क का निर्माण कार्य किया गया। इस दौरान समाजसेवी का कार्य का स्थानीय लोगों ने सराहना की ।इस मौके पर अखिलेश चौधरी, कुंदन चौधरी, सरोज चौधरी, संजय चौधरी, बजरंगी चौधरी, राजेश चौधरी, मनोज चौधरी, शिवपूजन चौधरी, मुंद्रिका चौधरी, सुनेश्वर चौधरी, सकेन्द्र चौधरी, रविन्द्र चौधरी, लल्लू चौधरी, कुल्दीप चौधरी,शंकर चौधरी,लखन महरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *