महुली लैम्पस के कर्मचारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर कालाबाजारी का आरोप लगाया

महुली लैम्पस के कर्मचारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर कालाबाजारी का आरोप लगाया ..
डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVE– संवाददाता- वीरेंद्र कुमार गुप्ता- (विंढमगंज/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)
विंढमगंज।विकास खंड दुध्दि के महुली लैम्पस का कुछ दिन पहले जिला कृषि अधिकारी पीयूष राय व दुधी तहसीलदार ब्रजेश कुमार बर्मा ने औचक निरीक्षण किया था ।जिसमे महुली लैम्पस बन्द पाया गया था।वही मौके पर मौजूद किसानों ने महुली लैम्पस के कर्मचारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर कालाबाजारी का आरोप लगाया था।जिसको गंभीरता से लेते हुए महुली लैम्पस को सील कर दिया गया था।जिससे किसानों को समस्या का सामना करना पड़ रहा था।

जिसको देखते हुए आज देर शाम महुली लैम्पस पहुचे जिला कृषि अधिकारी व नायब तहसीलदार सूर्य बली मौर्या ने किसानों के समस्या को देखते हुए सचिव परमेश्वर यादव को कड़ी चेतावनी देते हुए ।लैम्पस को सील मुक्त किये। और सचिव को शख्त हिदायत दिए कि दीवाल पर डीएपी रेट 1150,यूरिया रेट 266,गोदाम स्टाक,सचिव का मोबाइल नंबर,जिला कृषि अधिकारी का मोबाइल नंबर और एआरओ का मोबाइल नंबर व लैम्पस का नाम कल लिखवा कर वाट्सअप करने की बात कहे।और लैम्पस को समय से खोलने व बंद करने की हिदायत दिए।और स्टाक,वितरण रजिस्टर, और मशीन का एक ही लैंग्वेज होना जरूरी हैं।वही आधार कार्ड से किसानों को खाद वितरण करे।और दुकानदार को न दे।अगर ऐसा शिकायत मिला तो कठोर करवाई किया जायेगा।मीडिया से बात करते हुए बताये की गोदाम में डीएपी 30 बोरी, और स्टाक में डीएपी 319,यूरिया 270 बोरी पाया गया हैं।और अगर किसानों को परेशान किया गया तो सचिव के ऊपर करवाई किया जायेगा।इस मौके पर नायब तहसीलदार सूर्य बली मौर्या, लैम्पस अध्यक्ष राकेश गुप्ता,सचिव परमेश्वर यादव,मकसूद आलम,अलीशेर आलम,संतोष,सूर्य प्रकाश,वीरेंद्र कुमार,पंकज गोस्वामी व दर्जनों किसान मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *