मल्टीपल हाल में योग की नर्सरी तैयार कर रहे हैं-योग गुरु रामदेव के शिष्य योगाचार्य अजय पाठक

मल्टीपल हाल में योग की नर्सरी तैयार कर रहे हैं-योग गुरु रामदेव के शिष्य योगाचार्य अजय पाठक

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVEसंवाददाता- दिनेश उपाध्याय-(ओबरा/सोनभद्र/उत्तर प्रदेश)

ओबरा सोनभद्र अमृता कंप्यूटर सेंटर ओबरा के मल्टीपल हाल में योग की नर्सरी तैयार कर रहे हैं योग गुरु रामदेव के शिष्य योगाचार्य अजय पाठक।अजय पाठक ने बताया कि बच्चे कच्ची मिट्टी के समान होते हैं आप चाहे जिस आकार में ढ़ाल सकते हैं।

ये बच्चे योग के क्षेत्र में आयोजित केवल प्रदेश स्तर पर ही नही बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर केवल ओबरा का सम्मान ही नही बढ़ाएगे बल्कि तमाम किर्तिमान बनाकर यही बच्चे कल युवा होकर देश के रीढ़ की हड्डी बनकर राष्ट्र सेवा मे भी किर्तिमान बना कर योग गुरू रामदेव के सपनो के भारत को साकार रुप देगे।

बचपन से ही योगाभ्यास करने से बच्चों की शरीर लचीला हो जाता है और कठिन से कठिन योगा को वे आसानी से करपाते हैं।उनका शरीर तो सबल होता ही है मानसिक रुप से भी सबल हो राष्ट्र के विकास में अपनी अहम भूमिका का सकारात्मक निर्वहन करपाते हैं।बच्चों के साथ बच्चियाँ भी योगाभ्यास में बरबर की भागीदारियाँ कर रही हैं ताकि शारिरिक सबलता के साथ मानसिक विकास कर हौसलो के पर को गगनचुंबी उड़ान दे सके।इस योग नर्सरी में योग शिक्षिका प्रिया, पूजा, खुशी, आराधना, यश शर्मा, अंश शर्मा, सत्यम पाठक, सोनम पाठक, पूर्णिमा मिश्रा ,प्रीति पाठक, प्रियांशु पाठक,बरिष्ठ योग शिक्षक राजन शर्मा योग साधना में रत रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *