हेमंत ने ऑनलाइन तो मिथिलेश ने शिलापट्ट से पर्दा हटाकर भागोडीह ग्रिड का किया उद्घाटन

हेमंत ने ऑनलाइन तो मिथिलेश ने शिलापट्ट से पर्दा हटाकर भागोडीह ग्रिड का किया उद्घाटन.

रमना (गढ़वा) : गढ़वा जिले का चिर प्रतिक्षित 123 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित भागोडीह सुपर पावर संचरण ग्रिड लाइन का उद्घाटन आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ऑनलाइन रांची से कर दिया है। अब इस ग्रिड से सम्पूर्ण गढ़वा जिले के 91 किलोमीटर क्षेत्र में बिजली मिलेगा। इस मौके पर गढ़वा के विधायक तथा पेयजल स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर भागोडीह में मौजुद थे। जहां पर मंत्री श्री ठाकुर ने शिलापट्ट का अनावरण पर्दा हटाकर किया।
उन्होंने उद्घाटन के मौके पर कहा कि हेमंत सरकार ने वर्षों से गढ़वा जिले के लोगों की उत्पन्न बिजली संकट से इस ग्रिड का उद्घाटन कर निजात दिला दिया है। अब गढ़वा के लोगों को 20 से 22 घंटे बिजली मिलेगी, क्योंकि गढ़वा अब सोननगर तथा रेहन्द पर निर्भर न होकर आत्मनिर्भर हो गया है। मंत्री श्री ठाकुर ने यहां कहा कि दरअसल हमारी सरकार बिजली के प्रति गढ़वा जिले के लोगों की समस्या को लेकर शुरुआती दौर से ही गंभीर थी तथा चुनाव में मैंने जो वादा किया था कि बिजली की संकट से गढ़वा को निजात दिला दूंगा, आज भागोडीह के उद्घाटन होने से यह तय हो गया है। गढ़वा जिले के उपभोक्ताओं को दो घंटे के बजाए 20-22 घंटे बिजली मिलेगी। इस मौके पर जिले के उपायुक्त राजेश कुमार पाठक, पुलिस अधीक्षक श्रीकांत एस राव खोतरे , संचरण विभाग के महाप्रबंधक बसंत रुंटा, डीजीएम विन्दा यादव, कार्यपालक अभियंता सुनील हंसदा, झामुमो नेता कंचन साहू, धीरज दुबे झामुमो के जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, उमाकांत तिवारी, नितेश कुमार सिंह, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मानस सिन्हा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *