गेहूँ क्रय केन्द्र स्थल, प्रभारियों की सूची मोबाइल नम्बर सहित की उपलब्धता किसानों के लिए जनहित में जारी– मनीष जायसवाल दुद्धी “मण्डल महामंत्री “

डिजिटल भारत न्यूज़24×7 वेब पोर्टल चैनल संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील क्राइम ब्युरो 

गेहूँ क्रय केन्द्र स्थल, प्रभारियों की सूची मोबाइल नम्बर सहित की उपलब्धता किसानों के लिए जनहित में जारी–

मनीष जायसवाल दुद्धी “मण्डल महामंत्री ”             

                                   

दुद्धी तहसील जिला सोनभद्र लॉक डाउन के नियमों का पूर्णतया पालन कर रहे होंगे किसान भाईयों के गेहूं खरीद को लेकर काफी सूचनाएं क्षेत्रीय लोगों से प्राप्त हो रहा था। कि कोरोना महामारी के कारण गेहूं खरीदारी मे हो रही समस्या के दृष्टिगत एक सूचना जारी किया है। जिसको फालो कर समस्याओं का निदान किया जा सकता है।

हमारे दुद्धी तहसील क्षेत्र के जिन किसान भाईयों के गेहूं तैयार हो गया हो उनसे निवेदन है कि आप अपना आन लाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से आन लाइन टोकन प्राप्त कर किसान क्रय केन्द्र प्रभारियों से सम्पर्क करके अथवा अपने टेलीफोन/मोबाइल से बात कर के अपना गेहूं बेच सकते है क्रय केन्द्रों पर अनावश्यक भीड़ नहीं लगाना है लाक डाउन के नियमों का पूर्णतया पालन करना है पूरी जानकारी के लिए सोनभद्र जिलाधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति की कापी प्रेषित कर हूँ।

भवदीय— मनीष जायसवाल दुद्धी “मण्डल महामंत्री “

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *