म.प्र. अनुसूचित जाति आयोग सदस्य प्रदीप अहिरवार द्वारा समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ पीड़ितों के गांव कजलास पहुंचकर लिया पीड़ित परिवारों से घटना का जायजा

म.प्र. अनुसूचित जाति आयोग सदस्य प्रदीप अहिरवार द्वारा समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ पीड़ितों के गांव कजलास पहुंचकर लिया पीड़ित परिवारों से घटना का जायजा

मध्यप्रदेश जिला आगर मालवा सुसनेर से गिरिराज बंजारिया✍️ पत्रकार की रिपोर्ट
मो.9617717441

जी हां हम बात कर रहे है मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर विधानसभा के नलखेड़ा थाने के गांव कजलास की जंहा पर गत दिनों गांव के ही यादव समाज के दबंग लोगो द्वारा बंधक बनाकर अनुसूचित जाती के दलित लोगों के साथ बेरहमी से की गई मारपीट की शर्मनाक घटना का मामला सामने आया था इसी का जायजा लेने के लिये इस घटना की जानकारी शोशल मीडिया से प्राप्त होने पर दिनांक 18 अगस्त 2020 मंगलवार को शाम के समय मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति आयोग सदस्य राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रदीप अहिरवार पुलिस अधिकारियों एंव समाज के जनप्रतिनिधियों के साथ पीड़ितों के घर कजलास गांव पहुंचे जंहा पर उन्होंने इस प्रकार की शर्मनाक घटना की सख्त नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी निंदा की एंव पीड़ित परिवार से कहा कि आप लोगों को डरने की आवश्यकता नही है में आपके साथ हु पीड़ित परिवार से आयोग सदस्य अहिरवार द्वारा पुछा गया कि आप लोगों को अभी तक सरकार द्वारा मिलने वाली राहत राशि मिली है या नही इस पर पीड़ित परिवार ने कहा कि साब अभी तक हमें कोई भी सहायता एंव राशि नही मिली है आयोग सदस्य अहिरवार द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा कि आप लोग क्या कर रहे हो अभी तक इनको राहत राशि क्यों नही दी गई है तथा कितने आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। इसका जवाब देते हुए नलखेड़ा थाना प्रभारी दीपक तोमर ने बताया कि इनके बताये अनुसार हमने प्रकरण दर्ज करने के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है इनके द्वारा एक ओर आरोपी रामकरण यादव पिता जगन्नाथ यादव का नाम इस घटना में जोड़ने के लिये आवेदन दिया है इस पर भी तुरंत कार्यवाही करते हुए इसको भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस मामले में जानकारी देते हुए हम आपको बता दे कि पीड़ित परिवार के लोगों के द्वारा आयोग सदस्य राज्य मंत्री अहिरवार को बताया गया कि साहब हम लोग जब थाने में रिपोर्ट लिखाने गये तो हमे थाने से डांटकर भगाया जा रहा था। उस समय थाने में समाज के लोग आए ओर इन समाज के लोगों के द्वारा जिले के एसपी साब से बात करी तब उसके बाद इन साब के द्वारा देर रात 17 तारीख को हमारी रिपोर्ट लिखी गई।साब घनश्याम का कंही पता नही चल रहा है रामकरण यादव द्वारा हमे जानसे मारने की धमकी दी गई थी कि अगर तुम लोगों ने मेरा नाम भी थाने में लिखवाया तो में तुम्हें जानसे खत्म कर दुंगा इसलिए साब हमने पहले डर के कारण इस रामकरण का नाम थाने में नही बताया था यह हमारे गांव का ही है आज हमने इसका नाम रिपोर्ट में जोड़ने के लिए भी थाने में आवेदन दिया है साब इस आदमी को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाय नही तो यह आदमी हम लोगों के साथ फिर से कुछ भी घटना कर सकता है।इस पर आयोग सदस्य राज्य मंत्री प्रदीप अहिरवार द्वारा सख्त नाराजगी थाना प्रभारी दीपक तोमर पर जाहिर करते हुए कहा कि यह गरीब समाज के लोग है आपके द्वारा इनको थाने से भगाया गया है यह बहुत ही गलत है इनको जानवरों की तरह पीटा गया है आप तुरंत ही अभी 2 गार्ड की व्यवस्था इनकी सुरक्षा के लिये इनके घर के पास करें एंव यह पीड़ित परिवार घटना का मुख्य आरोपी रामकरण यादव जिसका नाम बता रहे है उसका नाम रिपोर्ट में जोड़े एंव तुरंत ही अभी इसकी गिरफ्तारी करें एंव सभी आरोपियों के साथ मानवता का व्यवहार करें तथा साशन द्वारा जो भी राशि एंव सहायता मिलती है वह इन पीड़ित लोगों को तुरंत देवे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *