चिनिया थाना परिसर मे गुरुवार को 29 अगस्त को करमा पूजा व30अगस्त को होने वला मुहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया बैठक.

चिनिया थाना परिसर मे गुरुवार को 29 अगस्त को करमा पूजा व30अगस्त को होने वला मुहर्रम त्यौहार को लेकर शांति समिति की बैठक किया गया बैठक.

डिजिटल भारत न्यूज़ 24×7 LiVEक्षेत्रीय संवाददाता- श्याम बिहारी राम- (चिनिया /गढ़वा/ झारखण्ड)
बिडिओ कालिदास मुंडा की अध्यक्षता में किया गया बैठक में कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया बैठक में मुस्लिम धर्म लम्हों को थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार हंस दा ने कहा कि सरकार का दिशा निर्देश का पालन करें सोशल डिस्टेंस के तहत त्योहार मनाया साथ ही जुलूस नहीं निकाले अपने-अपने घरों में त्यौहार अखाड़ा व ताजिया का


मिलने नहीं करें सरकार का दिशानिर्देश का पालन करें वही बिडिओ कालिदास मुंडा ने कहा कि शांतिपूर्वक सोशल डिस्टेंस का पालन वही अफवाह से बचे कोई भी व्यक्ति अफवाह ना फैलाएं अगर कोई अफवाह फैलाता है तो इसकी सूचना हो तो थाना को सूचित करें वही थाना क्षेत्र से आए मुस्लिम ने कहा कि हम लोग सादगी के साथ मोहर्रम का त्यौहार मे सरकार का दिशानिर्देश को पालन करेंगे भीड़ भाड़ जुलूस नहीं निकालेंगे बैठक में शामिल राजद प्रदेश उपाध्यक् फरीद खान अंजुमन कमेटी के सदर यासीन मलिक निसार अहमद सगीर मंसूरी मुखिया अताउल्ला अंसारी भाजपा नेता कपिल प्रसाद राजद प्रखंड अध्यक्ष राम सागर यादव सुरेंद्र प्रसाद विश्वास प्रसाद झामुमो नेता चंद्रिका कोरबा हरिहर सिंह शरीफा भुइयां थाना के प्रशिक्षु दरोगा शाहबाज अंसारी एएसआई मुन्ना चौधरी बिफइ उराव आ दि लोग सामिल थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *