ओबरा मे जाने वाला मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील

ओबरा मे जाने वाला मुख्य मार्ग गड्ढे में तब्दील

(सोनभद्र ओबरा से दिनेश उपाध्याय की रिपोर्ट)

ओबरा सोनभद्र बग्घा नाला का मुख्य मार्ग जाने वाला गड्ढे में तब्दील हो गया।अगर पहली बारिश में ही सड़कों का यही हाल है तो आगे क्या होगा। और उस गड्ढे में पानी भर जाने के बाद अंदाजा नहीं मिलता है कि गड्ढा कितना बड़ा है आवागमन करने वालों के साथ कभी भी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।लेकिन ठेकेदारों को इससे क्या मतलब उनको तो अपनी जेब भरने से मतलब है।

 

 

 

जनता के साथ क्या हो रहा है इससे उनको कोई फर्क नहीं पड़ना है। और वही बताते चले की ओबरा सोनभद्र से सटे खैरटिया गांव मे ओम चौराहा के समीप भी सड़क जर्जर हो चुकी है और बरसात में तो गड्ढों में सड़क है कि सड़क में गड्ढा है पानी भर जाने के कारण पता ही नहीं चलता या बरसात के अलावा भी वहां की सड़कें दयनीय होती जा रही है वही सड़क है की नदी है अंदाजा लगाना मुश्किल हो रहा है। वही देखा जाए तो ग्राम प्रधान गहरी निद्रा में उनके कान में जूं भी नहीं रेंग रहा हैं। बड़ी दुर्घटना को यह गड्ढे दे रहे हैं दावत जनता है त्रस्त ग्राम प्रधान है मस्त।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *