गौकशी मामले में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हो-सुरेन्द्र अग्रहरि चेयरमैन डीसीएफ चेयरमैन

गौकशी मामले में वांछित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हो-सुरेन्द्र अग्रहरि डीसी एफ चेयरमैन

डिजिटल भारत न्यूज़24x7LiVE– संवाददाता: कृपाशंकर अग्रहरि ( गुड्डू ) दुद्धी तहसील)


तहसील दुद्धी जिला -सोनभद्र- तहसील मुख्यालय से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अमवार चौकी से 500 मीटर की दूरी पर अमवार बाजार में गौकशी की घटना3दिन पूर्व हुई हैं जिसमें 6 लोगो के नाम से मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसमें एक महिला सहित 2 पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया गया है बाकी अभियुक्त फरार चल रहे हैं ।इनकी गिरफ्तारी शीघ्र हो ।भारतीय जनता पार्टी के नेता डीसीएफ चेयरमैन व जिले के पूर्व महामंत्री सुरेन्द्र अग्रहरि ने पुलिस प्रशासन से माँग किया है

 

कि घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी शीघ्र हो ।साथ ही आस पास के गाँवो में जहाँ मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है वहाँ पर भी ध्यान दिया जाए कि इस तरह की घटना न होने पाये क्योंकि जानकारी मिली है कि कुछ लोग झारखंड राज्य से आकर इस क्षेत्र में इस तरह की घटना को अंजाम देते है ।क्षेत्र में सुन्दरी ग्राम,बघाडू ग्राम और विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैरखड़ ग्राम गौकशी की घटनाओं में संवेदनशील है।इन गाँवो में विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है।

 

 

पुलिस प्रशासन ऐसे लोगों को भी चिन्हित करने का कार्य करे कि कौन व्यक्ति गाँव में आ जा रहा है और क्या कर रहा है?पुलिस प्रशासन को इन विषयों पर संवेदनशीलता बनाये रखने की जरूरत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *